आसनसोल : आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर अभी किसी भी राजनीतिक दलों के तरफ से अपनी प्रत्याशी के नामों को लेकर घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद भी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, और वाम मोर्चा के अन्य दलों के नेताओं के द्वारा नामांकन पत्र उठाने का काम जारी है। बुधवार को लगभग 50 से अधिक विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा। जिसमें भाजपा, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल यूनाइटेड, समेत निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल है। नामांकन पत्र उठाने वाले हैवीवेट नेता में कांग्रेस के आसनसोल उत्तर मंडल के अध्यक्ष एम एस मुस्तफा, पूर्व पार्षद साइना परवीन, मोहम्मद इमाम अंसारी, मोहम्मद शकील, जबकि भाजपा से पूर्व पार्षद बिगो ठाकुर,वाममोर्चा से डीवाईएफआई के अध्यक्ष विक्टर बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अफसानाखातून, सीपीएम के दो बार पार्षद रह चुकी अर्पिता घोष शामिल है। कांग्रेस के एमएस मुस्तफा ने 25 नंबर वार्ड, साईना परवीन ने 24 वार्ड, मोहम्मद आजाद में 26 नंबर वार्ड इमाम अंसारी ने 43 नंबर वार्ड से उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र उठाया। जबकि बिगू ठाकुर ने 41 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म लिया है। वही मुकेश कुमार रजक ने 14 नंबर वार्ड से निर्दल के रूप में तृणमूल कांग्रेस आसनसोल उत्तर मंडल दो के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा के विरोध में चुनाव लड़ने के लिए फार्म उठाया है। मुकेश कुमार रजक का कहना है कि वह वर्ष 2000 से तृणमूल कांग्रेस के सदस्य रहे हैं। उन्होंने वार्ड नंबर 14 में हमेशा जनता के सुख सुविधा और विकास के लिए खड़े रहे हैं। जनता की मांग पर ही तृणमूल कांग्रेसका मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध चुनाव निर्दल के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। क्योंकि वार्ड में उत्पल सिन्हा ने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है। जनता की मांग है कि वे चुनाव लड़े। इसलिए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। तो वे निर्दल के रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। वही वाममोर्चा के विक्टर बनर्जी ने कहा कि अभी आधिकारिक तौर पर पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लेकिन समय अभाव के कारण वे लोग फॉर्म को उठा लिए हैं।आज लगभग बारह वाममोर्चा के उम्मीदवारों ने फॉर्म उठाया है। जिसमें सीपीआई के उम्मीदवार भी शामिल है। जो लोग फॉर्म उठा रहे हैं। उनका नाम अवश्य घोषणा किया जाएगा। वहीं भाजपा के भी बिगू ठाकुर ने कहा कि जिस तरह अचानक चुनाव की घोषणा कर दी गई। इसमें समय की कमी है। भले ही पार्टी ने उनके नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन वह पूर्व पार्षद रह चुके हैं। इसलिए उन्होंने फार्म उठा लिया है। यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी। तो एक आम कार्यकर्ता की तरह पार्टी के साथ कार्य करेंगे। जबकि कांग्रेस के एम एस मुस्तफा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से इस चुनाव में तैयारी के साथ लड़ रही है। आसनसोल रेलपार में गारूई नदी कि जो समस्या है। उसको तृणमूल कांग्रेस ने हल नहीं कर पाई। हार्डिंग और पार्किंग को लेकर जो भ्रष्टाचार है। इसको कांग्रेस उजागर करेगी और जनता ने मन बना लिया है। इस बार उनके काम करने वाले नेताओं को को अपना समर्थन देगी। इसलिए इस चुनाव में कांग्रेस बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। जबकि सीपीएम के दो बार पार्षद रह चुकी अर्पिता घोष ने कहा कि भले ही पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की हो। लेकिन उन्होंने पार्टी के अनुमति के अनुसार ही उन्होंने और उठाया है।









0 टिप्पणियाँ