दुर्गापुर : एमएसएमई एंड टेक्सटाइल (पश्चिम बंगाल सरकार)द्वारा दुर्गापुर में बुधवार को ‘सिनर्जी बिजनेस फेसिलिएशन कंकलेव-2021’का आयोजन किया गया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और कपड़ा विभाग के
मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा की राज्य मे एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा ही। पूरे राज्य मे इस प्रकर के 11कार्यक्रम किए जायंगे। आज के इस आयोजन मे पश्चिम बर्दवान जिले के साथ साथ पुरुलिया और बाकुड़ा जिले पर भी फोकस किया जा रहा है। उन्होने बताया की उद्योग्यपतियों की सुबिधा के लिए सरकार की ओर से बीते 2013 साल से सिनर्जी कार्यक्र्म का आयोजन किया जा रहा है। पश्चिम बर्दवान में कई बड़े
उद्योग है जैसे सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर, आईओसीएल,एचपीसीएल, बर्नपुर सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि इनके सहायता से कई नए उद्योग स्थापित होने की संभावना है। वहीं राज्य के कानून मंत्री मलय घटक
ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणा एवं सक्षम मार्गदर्शन से यह सम्मेलन पूरे राज्य में तेजी से प्रगति लाने के लिए धारावाहिक रूप से दो या तीन जिलों को लेकर आयोजित किया जा रहा है।दुर्गापुर में आयोजित इस सम्मेलन में पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा एवं पुरुलिया जिला के सरकारी अधिकारी और उद्योगपति एवं बिजनेस मैन उपस्थित हुये हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य लघु उद्योगों को स्थापित करने एवं उन्हे चलाने में उद्धमियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन विषयों
पर चर्चा कर उसका समाधान करना है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र का आयोजन किया जाएगा, जहां विभिन्न सरकारी उच्च स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उस सत्र में उद्योगपति हो या बीजनेश मैन सभी को अपनी समस्याओं के बारें में बोलने का अवसर मिलेगा तथा तुरंत उसका समाधान किया जा सके उसकी व्यवस्था वहाँ मौजूद सरकारी अधिकारी करेंगे। इसी प्रकार राज्य के सभी जिलों में सेनर्जी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार में वृद्धि करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विश्व बांग्ला, बंगोश्री, कर्मसाथी, कर्म तीर्थ,क्लस्ट्रल डेवलपमेंट स्कीम सहित अन्य कई योजनाएँ चालाई जा रही है। आगे
उन्होने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला उद्योग के लिए काफी लाभप्रद क्षेत्र है, यहाँ उद्योग के लिए उपयुक्त सारे संसाधन कम कीमत और आसानी से उपलब्ध हो जाता है, जैसे कि कच्चा माल, पानी, मैन पावर, ट्रेड मैन पावर, सड़क,
रेल व हवाई मार्ग आदि। इन्ही सारी सुविधाओं के साथ साथ पब्लिक सेक्टर तथा बड़े निजी संस्थान कि मदद से लघु उद्योग उभर के आ रहें हैं। दुर्गापुर और आसनसोल आज हमारे देश के औद्योगिक मानचित्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। दोनों शहरों के पास कई निर्माण इकाई है। दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एक मल्टीयूटिलिटी कंपनी है जो बंगाल सरकार के अधीन है और यह वर्ष1960 से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस कार्यक्रम में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और कपड़ा विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा,राज्य मंत्री श्रीकांत सिन्हा, ज्योत्सना मंडी, खाद्य और आपूर्ति मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार, श्रीमती संध्यारानी टुडू, मंत्री,पश्चिमांचल उन्नयन अफेर्यस एंड संसदीय मामले के मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और कपड़ा विभाग के प्रमुख सचिव राजेश पांडे, विधायक नरेन चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिले के जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद,दुर्गापुर नगर निगम के उपमेयर अनिंदिता मुखर्जी सहित तीनों जिला के विधायक, नौकरशाह और उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मे आगत मंचस्थ अतिथियों का स्वागत फूलो के गुदस्ते के साथ किया गया। तत्पस्श्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।कार्यक्म के शुरुआत जिला शासक एस अरुण प्रसाद के स्वागत भाषण के साथ हुआ।तत्पश्चात उद्योगपति और सीआईआई,पश्चिम बंगाल एमएसएमई के नामित बाजोरिया और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और कपड़ा विभाग के प्रमुख सचिव राजेश पांडे ने आयोजन को लेकर अपनी बाते रखी।









0 टिप्पणियाँ