आसनसोल : आसनसोल बंग जुग्म शिल्पी संसद की ओर से 40 वां पुस्तक मेला आसनसोल के पोलो मैदान में आगामी 14 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस मेला के सफल आयोजन के लिए आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने अपने कार्यालय में सोमवार प्रशासनिक बोर्ड की बैठक बुलाई। इस बैठक में एसडीओ अभिज्ञान पांजा, नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल अध्यक्ष गुरुदास चैटर्जी, निगम बोर्ड के वाइस चेयरमैन अमिताभ बासु, निगम बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, चंद्रशेखर कुंडू, बंग जुग्म शिल्पी संसद के सौमेन दास सहित अन्य मौजूद थे। इस बैठक में मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बैठक के बाद निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने बताया किबंग जुग्म शिल्पी संसद के द्वारा आसनसोल के पोलो मैदान में 1 सप्ताह व्यापी पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की तैयारी को लेकर आज बैठक की गई। इस पुस्तक मेला के प्रचार प्रसार को लेकर एक टेबलों निकाली जाएगी।ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्राहक, किताब प्रेमी इस मेला में आ सकें और अपने पसंद की पुस्तक खरीदें।









0 टिप्पणियाँ