त्रिपुरा में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल युवा प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद शिल्पांचल में प्रदर्शन



रानीगंज : त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल वहां जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करने के लिए तृणमूल के कई दिग्गज नेता त्रिपुरा गए हैं.प्रचार के दौरान ही तृणमूल युवा कांग्रेस कि प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष को त्रिपुरा में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में  रानीगंज पंचायत समिति सभापति विनोद नोनिया के नेतृत्व में जेके नगर मोड़ पर  पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान विनोद नोनिया ने कहा कि जिस तरह से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं  पर हमले हो रहे हैं वह निंदनीय है. उन्होंने बताया कि 2021 के बंगाल विधानसभा  चुनाव में भाजपा के कई नेता देश के अन्य प्रांतों से आए थे लेकिन टीएमसी ने किसी भी भाजपा नेता पर हाथ नही उठाया. लेकिन आज त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर रोज हमले हो रहे हैं.





रानीगंज युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा राजबाड़ी मोड़ स्तिथ रानीगंज विधायक कार्यालय के सामने विरोध  प्रदर्शन किया गया.इस अवसर पर युवा अध्यक्ष शुभो भट्टाचार्य, तितास बनर्जी, मीर बसर,कंचन तिवारी,ज्योति सिंह,बापी चक्रवर्ती,रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव,अशरफ खान,राजू  सिंह आदि उपस्थित थे.रानीगंज टीडीवी कॉलेज  छात्र परिषद के महासचिव रोहित दत्ता के नेतृत्व में कॉलेज से रैल्ली निकाली गयी,जो स्कूल मोड़ पर समाप्त हुई.नेशनल हाईवे दो बाँसड़ा मोड़  पर श्रमिक नेता निर्मल पाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.


  वहीं दूसरी ओर जामुड़िया ब्लाक एक युवा तृणमूल की और से जामुड़िया थाना मोड़ बस स्टैंड से एक धिक्कार जुलूस निकाला गया. रैली थाना मोड़ बस स्टैंड से शुरू होकर बाज़ार, नंदी मोड़, पेट्रोल पम्प होकर वापस थाना मोड़ पर आकर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान ब्लॉक के अध्यक्ष साधन राॅय ने कहा कि जिस तरह से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. वह बहुत ही निंदनीय है.2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई नेता देश के अन्य प्रांतों से आए थे ,लेकिन टीएमसी ने किसी भी भाजपा नेता पर हाथ नही उठाया,लेकिन आज त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर रोज हमले हो रहे हैं. त्रिपुरा में लोकतंत्र नहीं बचा है. मौके पर जिला परिषद की सभाधिपति सुभद्रा बाऊरी, शेख शानदार, सुब्रत अधिकारी, घनश्याम जयसवाल, सत्यनारायण रवानी, चंद्रनाथ मुखर्जी, शेख अशरफ, मृदुल चक्रवर्ती, मामुन रसीद, अब्दुल हाउस, बानेशवर हेम्ब्रम, चंचल बनर्जी आदि मौजूद थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली