दुर्गापुर: सेकेंडरी स्थित श्री आनंद आश्रम सेवा समिति द्वारा सोमवार की सुबह को छठ घाट का सफाई किया गया इसके साथ कार्यकर्ताओं ने तालाब में घुसकर गंदगी को साफ किया छठ घाट पर छठ व्रतियों द्वारा सफाई की जा रही थी इस दौरान सेकेंडरी श्री आनंदकंद आश्रम सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि यस शिव मंदिर 1971 साल को बनाया गया था उस समय से ही कॉमेडी है काम करते आ रही है विगत कुछ सालों में बहुत से सदस्य का देहांत हो गया है धीरे धीरे कमेटी के लोग कम पर जा रहे हैं जिसको देखते हुए पुराने कमेटी को भंग कर दिया गया अभी फिलहाल छठ पूजा के लिए 6 जन का कमेटी बनाया गया है जो इसकी देखरेख कर रहे हैं जिसमें शामिल है राज किशोर सिंह, महादेव राय उर्फ सुरेश सिंह, बबलू सिंह, जेपी सिंह, गुलाब साव, कृष्णा सिंह, चित आनंद सिंह सहित 70 से अधिक सदस्य हैं। सुरेश सिंह तथा राज किशोर सिंह ने बताया कि विगत सालों में जो कमेटी चल रही थी उस कमेटी को भंग कर दिया गया है सभी की उपस्थिति में उसके बाद फिलहाल छठ पूजा के लिए 6जन का सदस्य का कमेटी बनाया गया है जो इसकी देखरेख कर रहे हैं। उसके बाद हम लोग छठ पूजा वित जाने के बाद बैठकर नया कॉमेटी वोट के द्वारा चुनाव कर बनाया जाएगा उसके बाद मंदिर को सही तरीके से सभी की सर्वसम्मति से चलाया जाएगा तथा मंदिर को अच्छी तरह से सजाया जाएगा। इसके अलावा भी विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाएंगे।









0 टिप्पणियाँ