पांडवेश्वर-- न्यूनतम वेतन व वजीफा के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लाउदोहा बीडीओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के बाद वीडियो को ज्ञापन सौंपा गया.
आशा कर्मी की इस आंदोलन का समर्थन जिला परिषद सदस्य व लाउदोहा-फरीदपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने भी किया.
प्रदर्शनकारियों की ओर से मौसमी रॉयचौधरी ने कहा कि उन्हें अपने दैनिक कार्यों के अलावा कोरोना आपातकाल के दौरान केंद्र सरकार के कहने पर कोरोना पीड़ितों की जानकारी एकत्र करने का अतिरिक्त काम किया गया था.कोरोना से संबंधित अतिरिक्त कार्य के लिए घोषित भत्ते या वजीफा का पांच माह का बकाया है.उन्होंने कहा कि बकाया के तत्काल भुगतान और न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये प्रति माह की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.लाउदोहा-फरीदपुर प्रखंड के विकास पदाधिकारी (बीडीओ) देबजीत दत्त ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने मांग लेकर मुझे प्रतिनियुक्ति दी है.उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा.









0 टिप्पणियाँ