बड़े-बडे पेड़ों की कटाई कर, जमीन माफिया प्लॉट बनाकर बेचने की फिराक में




दुर्गापुर- दुर्गापुर स्टील प्लांट की जमीन पर फारेस्ट विभाग की तरफ से कई वर्षों पहले पेड़ लगाए गए थे जिसको भू माफिया अवैध तरीके से काटकर प्लॉट बनाकर लाखों रुपया में बिक्री कर रहे हैं। जिसकी जानकारी मीडिया की तरफ से मिलने के बाद मंगलवार उखड़ा रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर सुदीप कुमार बनर्जी के नेतृत्व में अधिकारी वहां पहुंचे और जंगल के चारों तरफ स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पाया गया कि कई पेड़ कटे हुए हैं। फारेस्ट अधिकारी ने कहा कि खबर मिलने के बाद हम लोग आज सुबह यहां पहुंचे और देखा कि रात के अंधेरे में पांच से छह बड़े पेड़ काट दिए गए हैं और ऊपर से काला रंग लगा दिया गया है ताकि पता नहीं चले कि अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई हो रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों के साथ भी बातचीत की गई, जहां लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में पिछले कई दिन से भू माफिया जंगलो की काटाई कर रहे हैं, ताकि जंगल को प्लॉट बनाकर लाखों रुपया के मुनाफे में बेच सकें। फॉरेस्ट अधिकारी सुदीप कुमार बनर्जी ने कहा कि जो भी इस काम से जुड़े हुए हैं उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी मगर इसके पहले हम लोग अपने उच्च नेतृत्व को बताएंगे तथा इलाके के थाना के साथ बैठक भी करेंगे। इसके अलावा दुर्गापुर स्टील प्लांट अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी क्योंकि यह जमीन दुर्गापुर स्टील प्लांट की भी है। पेड़ काटना अन्याय है इसे सभी को देखना चाहिेए। समाजसेवी सुमो सेन नामक महिला ने बताया कि हम लोग खबर देख कर यहां पहुंचे हैं और देखा कि बहुत पुराने-पुराने जो पेड़ लगाए गए थे, उन 6 से 7 पेड़ो को काट गया हैं । इलाके के लोगों से बात करने पर पता चला कि यहां एक तालाब है जहां छठ पूजा होती है उसी के आसपास में या फर्स्ट की जमीन पर काफी संख्या में पेड़ लगाए गए थे जिसे भू-माफिया रात के अंधेरे में काटकर जगह को प्लॉट बनाकर बेच रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली