बांकुड़ा-दुआरे राशन परियोजना कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार से शुरू हुआ. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले परीक्षण के आधार पर राशन परियोजना कार्यक्रम शुरू किया था .मंगलवार को राशन परियोजना के पायलट प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ . बांकुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 17 और 22 के कुछ इलाकों में नगर पालिका ने दरवाजे पर राशन परियोजना का काम शुरू किया
मौके पर बाँकुड़ा अलका सेन मजूमदार ने कहा कि आज से राशन परियोजना का काम जारी रहेगा.
क्षेत्र के स्थानीय राशन डीलरों ने घर-घर जाकर राशन सामग्री पहुंचाई
मौके पर नगर प्रशासक अलका सेन मजूमदार ने स्थानीय लोगों को राशन सामग्री, चावल और गेहूं सौंपा.मौके पर वायस चेयरमैन गौतम दास उपस्थित रहे .
श्रीमती सेन मजूमदार का कहना कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की परियोजना के शुभारंभ से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा
वहीं दूसरी ओर आम लोग इस तरह के लाभ पाकर खुश दिखे . क्योंकि इसमें काफी समय लगता है और अब लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी .
वही राशन डीलरों का मानना कि अगर उनके काम में थोड़ी दिक्कत आएगी क्योंकि घर तक राशन पहुचाने में देरी होगी .









0 टिप्पणियाँ