आसनसोल के कल्याणपुर में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का चला बुलडोजर, प्रश्न उठा आसनसोल बाजार के अतिक्रमण पर कब होगी कार्रवाई




आसनसोल : आसनसोल नगर निगम शहर की सड़कों को साफ सुथरा रखने के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाने पर बल दे रही है। आसनसोल नगर निगम ने पहले कुल्टी थाना क्षेत्र इलाके में अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी की है जिसके बाद वहां के लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर आसनसोल नगर निगम ने सोमवार को कल्याणपुर इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। पुलिस की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया। नगर निगम द्वारा विशेषकर सरकारी जगहों पर कब्जा किए हुए झोपड़ियों को हटवाया। अचानक की गई इस कार्रवाई पर अपना गुजर-बसर कर रहे गरीब दुकानदार नाराज हो गए तथा प्रदर्शन करने लगे। दुकानदारों कहा कि नगर निगम ने उन्हें बिना किसी नोटिस के बेदखल कर दिया।

नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। जिससे इलाके में तनाव फैल गया। इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासक दल के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि वाहनों की अवैध आवाजाही और आम लोगों की आवाजाही में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। 

इस कार्रवाई के दौरान अमरनाथ चटर्जी एवं बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन उपस्थित थे। झोपड़ियों के तोड़ने के दौरान हालांकि दुकानदारों ने बाधा नहीं डाली, लेकिन उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उनके मुताबिक इस ऑपरेशन को लेकर हमें कोई नोटिस या प्रचार जारी नहीं किया गया इसलिए वे स्टोर का सामान नहीं ले जा सके। इस कार्यवाही से उन्हें काफीआर्थिक नुकसान पहुंचा है।

इस पर अमरनाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह अभियान पूरे निगम क्षेत्र में जारी रहेगा। अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी जमीन में कोई भी अवैध है तो उसके लिए नोटिस देने की जरूरत नहीं है। पहले से सूचित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि नगर निगम इस क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है। दुकान को छोटा करने की बात कही थी। सड़क को साफ रखने के लिए। लेकिन, किसी ने नहीं सुना। हम नहीं चाहते कि कोई बेरोजगार हो। लेकिन आपको बस इतना करना है कि कानून का पालन करें।

दूसरी ओर, आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने इस कदम की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का ऑपरेशन राजनीति से प्रेरित था। दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कदम उठाने चाहिए थे। साथ ही वह क्षेत्र आसनसोल नगर निगम का नहीं है। राज्य सरकार के विभाग क्षेत्र की है वह भूमि।

इससे पहले आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने पूर्व में कहा था कि छठ पूजा के बाद पुर क्षेत्र पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुल्टी के बराकर बाजार इलाके में पहले ही अवैध कब्जाधारियों को खाली करने का आदेश दिया जा चुका है। कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाने के बावजूद क्षेत्र के रहने वालों ने रविवार रात से पहले अपने आप सब कुछ हटा दिया। अब सवाल यह उठता है कि अगर यह काम बराकर और कल्याणपुर इलाकों में भी हो जाता है तो आसनसोल बाजार के मामले में निगम अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे? आसनसोल बाजार इलाके में अवैध अतिक्रमण की वजह से पूरा आसनसोल बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई रहती है लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती है इसे लेकर कई बार दुकानदारों ने नगर निगम तथा विभिन्न अधिकारियों से शिकायत की है कि फुटपाथ पर कब्जा होने के वजह से उनका दुकान ढक जाता है। जिसकी वजह से उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है। सभी दुकानों के सामने फुटपाथ ही दुकानदार कब्जा किए हुए हैं। उन्हें कुछ बोलने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। तथा राजनीतिक दल भी उन्हें संरक्षण देते हैं। फुटपाथ ही दुकानदारों में ज्यादातर विशेष समुदाय के होने के कारण वोट की राजनीति होती है तथा उन पर कार्यवाही नहीं की जाती। बराकर एवं कल्याणपुर इलाके में जब कार्यवाही हो सकती है तो आसनसोल की सबसे बड़ी समस्या जिसकी वजह से उत्पन्न हो रही है उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हो सकती? अब देखना यह है कि आसनसोल के ऊषाग्राम से लेकर कुमारपुर तक सड़क के दोनों किनारों पर अवैध अतिक्रमण है इस पर कार्यवाही कब होती है? आसनसोल बाजार के विशेष रूप से राहा लेन से होकर सिटी बस स्टैंड तक अवैध कब्जा जमा हुआ है। बस्तीन बाजार जो कि काफी चौड़ा रास्ता है वहां पर दोनों किनारे पर बुरी तरह से फुटपाथ ही दुकानदारों ने कब्जा जमा कर रखा है। इसके अलावा पार्किंग वाले भी सड़क तक चढ़ा कर वाहन पार्क करते हैं। जिसकी वजह से जाम की स्थिति और गंभीर हो जाती है। फुटपाथ दुकानदारों को राजनीतिक संरक्षण होने के कारण उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली