बांकुड़ा --शुक्रवार की सुबह जिले के पात्रसायर थाना अंतर्गत मयरापुकुर इलाके में धान के खेत से एक उम्र दराज हाथी का शव बरामद किया गया .स्थानीय लोगो के नजर में पड़ते ही वन विभाग को सूचित किया गया .मौके पर वन कर्मियों ने घटना स्थल पहुँचमर स्थिति का जॉयजा लिया .वहीं मरे हाथी को देखने के लिए स्थानीय लोगों की उत्सुकता देखी गई.
स्थानीय लोगो का कहना कि सुबह जब वह लोग तालाब की ओर जा रहे थे, तभी देखा कि हाथी गिर हुआ है, पास जाकर देखा कि हाथी मरा पड़ा है. जिसकी खबर वन कर्मियों एवं पुलिस को दी गई .
इलाके में 80 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे है ,जिससे लोगो में भय बना हुआ है .
हाथी की मौत की कारणों का खुलासा नहीं हो सका है .वन विभाग के अधिकारियों का मानना है की हाथी के मौत के कई कारण हो सकते है. एक तो हाथी के उम्र दराज होने या किसी विद्युत तार के स्पर्श होने से हो सकता है .
डीएफओ (नार्थ )कल्याण राय के अनुसार हाथी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा .तभी मौत के कारण का पता चल सकेगा .
वन विभाग के मुताबिक पात्रसायर रेंज के चक पात्रसायर इलाके में 75 से 79 की संख्या में हाथी मौजूद है. इलाके के लोगो को सतर्क किया गया है .









0 टिप्पणियाँ