जामुड़िया- सोमवार को जामुड़िया बोरो एक प्रशासक श् दिव्येन्दु भगत द्वारा छठ घाट का परिदर्शन किया गया.
इस अवसर पर युवा टीएमसी के उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह,सातग्राम फाटक के समाज सेवी भरत सिंह,विश्वनाथ चौबे भी मौजूद थे. उन्होंने सातग्राम फाटक छठ घाट का निरीक्षण कर,कमियों को तत्वरित साफ करने का निर्देश दिया.निगम के इस कार्यक्रम को देखते हुवे, यहां के लोगों ने प्रशंसा किया.









0 टिप्पणियाँ