बाजार में सुप दौरा की बिक्री जोरों पर




दुर्गापुर: महापर्व छठ से अब कुछ दिन ही रह चुके हैं जिसे देखते हुए महापर्व छठ में इस्तेमाल किए जाने वाले बांस से बने सूप दौरा आदि की बिक्री बेनाचिटी बाजार चंडीदास माया बाजार में आरंभ हो गई है कुछ दुकान में इसे खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है इस संबंध में दुकानदार मदन दास ने बताया कि मौसम बिगड़ने के कारण बांस की कटाई कम होने के कारण बनी सामग्री की मांग के हिसाब से कब बनाई गई है साथी कारीगर द्वारा रोजगार छोड़कर दूसरे धंधे में प्रवेश करना इसके चलते तो आमदनी कम होने से सुप की दाम बड़े हुए हैं एक सूप 200 से 300 में बिक रहे हैं वही दौरा 500 से 600 रुपयेमें बिक रही है। फिर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं इसके अलावा बेनाचिटी बाजार में फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं सेव ₹ डेढ़ सौ से ₹200 में बिक रहा है सुखा नारियल 50 से ₹60 सेव 70 से ₹80 किलो संतरा 80 से ₹1 केला का घवत 300 से 400रुपये मैं बिक रहे हैं छात्रवृत्ति द्वारा बाजार करने आई एक महिला ने बताया की छठ में आने वाले सामान काफी दाम में बिक रहे हैं गरीब लोगों के लिए बहुत ही दिक्कत है फिर भी किसी भी तरह से कम सम करके बाजार की जा रही है कहा कि प्रशासन को देखना चाहिए वह दुकानदार का कहना है कि तेल के महंगाई के चलते सब चीज के दाम बढ़े हुए हैं हम लोगों क्या कर सकते हैं सरकार को नजर देना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली