दुर्गापुर: महापर्व छठ से अब कुछ दिन ही रह चुके हैं जिसे देखते हुए महापर्व छठ में इस्तेमाल किए जाने वाले बांस से बने सूप दौरा आदि की बिक्री बेनाचिटी बाजार चंडीदास माया बाजार में आरंभ हो गई है कुछ दुकान में इसे खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है इस संबंध में दुकानदार मदन दास ने बताया कि मौसम बिगड़ने के कारण बांस की कटाई कम होने के कारण बनी सामग्री की मांग के हिसाब से कब बनाई गई है साथी कारीगर द्वारा रोजगार छोड़कर दूसरे धंधे में प्रवेश करना इसके चलते तो आमदनी कम होने से सुप की दाम बड़े हुए हैं एक सूप 200 से 300 में बिक रहे हैं वही दौरा 500 से 600 रुपयेमें बिक रही है। फिर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं इसके अलावा बेनाचिटी बाजार में फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं सेव ₹ डेढ़ सौ से ₹200 में बिक रहा है सुखा नारियल 50 से ₹60 सेव 70 से ₹80 किलो संतरा 80 से ₹1 केला का घवत 300 से 400रुपये मैं बिक रहे हैं छात्रवृत्ति द्वारा बाजार करने आई एक महिला ने बताया की छठ में आने वाले सामान काफी दाम में बिक रहे हैं गरीब लोगों के लिए बहुत ही दिक्कत है फिर भी किसी भी तरह से कम सम करके बाजार की जा रही है कहा कि प्रशासन को देखना चाहिए वह दुकानदार का कहना है कि तेल के महंगाई के चलते सब चीज के दाम बढ़े हुए हैं हम लोगों क्या कर सकते हैं सरकार को नजर देना चाहिए।









0 टिप्पणियाँ