बांकुड़ा -- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार द्वारा नीट परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 19 वाँ रैंक हासिल करने वाले सोनामुखी के होनहार छात्र सौम्यदीप हालदार को अभिनंदन व्यक्त करने सोनामुखी पहुचे एवं चिकित्सा के क्षेत्र में मार्गदर्शन कराया .
मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का कहना कि बांकुड़ा डीएवी स्कूल के छात्र ने जिले एवं राज्य को गौरान्वित किया है जिसे उसकी सफलता के प्रति अभिनंदन व्यक्त किया गया .मौके पर डॉ सरकार द्वारा समग्र शिक्षा, पूर्ण शिक्षा ग्रहण करने का मार्गदर्शन कराया एवं कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छा डॉक्टर होना जरूरी है जो समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा .
एक डॉक्टर होने के नाते केंद्रीय मंत्री के द्वारा सौम्यदीप को कई टिप्स दिए .
मौके पर सोनामुखी विधायक दिबाकर घोरामी समेत अन्य विशिस्ट गण उपस्थित रहे.
.









0 टिप्पणियाँ