रानीगंज : डॉ फारुख आजमी को पुनः काजी नजरुल विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. जिससे उर्दू विभाग के विद्यार्थियों में खुशी है.कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने यह निर्देश दिया.डॉक्टर फारुख आजमी ने रानीगंज गर्ल्स कॉलेज मैं एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान किया है, उसके कारण पढ़ाई लिखाई में विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ी है एवं पश्चिम बंगाल में शिक्षा का काफी विकास तेजी से हुआ है. उन्होंने बताया कि वे रानीगंज गर्ल्स कॉलेज मैं उर्दू विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है. इसके अलावा काजी नजरुल विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनके कार्यों की उपलब्धि को देखते हुए फिर से उर्दू विभाग का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वाह करेंगे एवं प्रयास करेंगे कि सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर से बेहतर हो.









0 टिप्पणियाँ