अवैध तरीके से पेड़ काटे जाने को लेकर समाचार प्रकाशित के बाद से नेताओं की नींद खुली . एक दूसरे पर लगाया आरोप




दुर्गापुरः दुर्गापुर नगर निगम के 12 नंबर वार्ड अमराई मोड संलग्न दुर्गापुर स्टील प्लांट की जमीन पर बहुत पुराने वनांचल है, जहां बड़े-बड़े पेड़ को काट दिया गया. 3 दिन पहले जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. उसके बाद समाचार प्रकाशित होने के बाद से ही प्रशासन की नींद उड़ गई है तथा विभिन्न संस्था की तरफ से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं .शासक दल की ओर से भी कल इलाके के पार्षद बबीता मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे थे ,और जगह का निरीक्षण भी किया था. आज सुबह इलाके की सफाई के साथ पार्षद ने जिस जगह पर पेड़ काटे गए थे, उस जगह पर दर्जनों पेड़ लगाए गए. कहा गया कि इसकी देख रेख की जाएगी और वहां पर पार्क बनाया जाएगा इसके साथ पूरे इलाके को ही तार के कांटा द्वारा घेर दिया जाएगा. इसके साथ पार्षद ने कहा कि दुर्गापुर स्टील प्लांट के नगर प्रशासन को चिट्ठी दी जा रही है. कारण यह दुर्गापुर स्टील प्लांट का अपना जगह है परमिशन मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा, और कहा कि जिन लोगों ने पेड़ काटे हैं हम कहेंगे पुलिस को इसकी जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करें , और भाजपा पर आरोप लगाया कि इलाके के विधायक को देखना चाहिए रात के अंधेरे में इस तरह से पेड़ काटे जा रहे हैं .इस दौरान उपस्थित इलाके के तृणमूल नेता सेक शहाबुद्दीन, अतहर, हीरालाल अमियो मुखर्जी 

 वहीं इलाके के भाजपा के विधायक लखन घुरुई आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे अपने कार्यकर्ताओं के साथ और जगह को देखा और वहां पर भी पेड़ लगाएं और संवाद माध्यम से बोलते हुए कहा कि इस तरह की घटना दुख जनक है .इलाके के पार्षद को यह देखना चाहिए था उनके रहते हुए रात के अंधेरे में पेड़ काटे गए. हमें लगता है कि शासक दल के लोग के साथ पुलिस प्रशासन भी जुड़ी हुई है तथा और बड़ा आरोप लगाया कि दुर्गापुर स्टील प्लांट के नगर प्रशासन के भी लोग इसमें लिप्त है .हम स्टील मिनिस्टर को चिट्ठी लिखेंगे इसके साथ दिलीप घोष को भी इसकी जानकारी देंगे, दुर्गापुर स्टील प्लांट के सीईओ को भी मिलकर अवगत कराएंगे कि दुर्गापुर मैं डीएसपी की जमीन को दखल कर भू माफिया द्वारा डेढ़ लाख से 2लाख में बिक्री की जा रही है और उस पर ढलाई घर बनाया जा रहा है, इसके साथ कहा कि डीएसपी के बहुत से घर जो बंद पड़े हुए हैं उस घर को ताला तोड़कर इलाके के ही नेता व्यवसाय कर रहे हैं उस पर कार्रवाई करनी होगी. विधायक से पूछा गया कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी दुर्गापुर नगर प्रशासन के अधिकारी देखने तक नहीं पहुंचे कहा कि इसमें कुछ अधिकारी जुड़े हुए हैं हम हमारे सांसद आहलूवालिया जी को कहेंगे स्टील मिनिस्टर से बात करें और जल्द से जल्द कार्रवाई कर अवैध तरीके से जो घर बनाए गए हैं उसे तोडा जाए . विधायक ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि यह पुलिस को देखना चाहिए रात के अंधेरे मे किसने पेड़ काटा हम लोग भी दुर्गापुर थाना में शिकायत करेंगे इसके शुभेंदु अधिकारी को भी इस घटना की चिट्ठी देंगे साथ में ही उच्च नेतृत्व को भी इसकी जानकारी देंगे। इस दौरान उपस्थित भाजपा के युवा नेता भोला साहू सहित महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली