आसनसोल : लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ की ओर से बुधवार को रविंद्र भवन के समक्ष मधुमेह चिकित्सा शिविर लगाया गया.इस दौरान 82 लोगों के मधुमेह की जांच की गई इस विषय में क्लब के अधिकारियों ने बताया कि नवंबर के महीने में लायंस क्लब द्वारा डायबिटीज मंथ के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत लायंस क्लब द्वारा विभिन्न जगहों पर मधुमेह चिकित्सा शिविर लगाया जाता है। यह चिकित्सा शिविर आज से शुरू होकर 27 नवंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा. आज यहां रविंद्र भवन के सामने शिविर लगाया गया है. जिसमें 83 लोगों के मधुमेह की जांच की गई है.हमारा टारगेट 300 लोगों का है। कल दूसरे जगह पर शिविर लगाया जाएगा. इस दौरान लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ के अध्यक्ष लायन देवाश्री मजूमदार, सचिव लायन अनुश्री बनर्जी, डायरेक्टर लायन मिंटू देव, लायन तापस मजूमदार, लायन अरिजीत पोइतुंडी, लायन भजन बनर्जी, लायन स्वरूप बनर्जी उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ