बांकुड़ा--हर बार की तरह बाँकुड़ा लायंस क्लब का विजया एवं दीपावली सम्मेलन बाँकुड़ा शहर के राधाभवन धर्मशाला में रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ .सम्मेलन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई .मौके पर उपस्थित विशिस्ट अतिथियों में समाजसेवी बिष्णु बजोरिया ,दिलीप अग्रवाल ,भगवती प्रसाद बजोरिया क्लब के अध्यक्ष अशोक जालान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे .सम्मेलन के दौरान विविधा ,नृत्य नाटिका ,फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जहा डांडिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रही .महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने भी डांडिया का लुत्फ उठाया .
मौके पर क्लब के सचिव अभिषेक अग्रवाल का कहना कि हर बार की तरह विजया सम्मेलन मनाया गया .जहा बच्चों का उत्साह बढ़ाने केंलिये विविधा एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया .
डांडिया नृत्य का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया .









0 टिप्पणियाँ