जामुड़िया ---- जामुड़िया ब्लॉक 2 कांग्रेस और पांडेवेस्वर ब्लॉक कांग्रेस के सहयोग से रविवार को जामुड़िया चंद्रशेखर भवन से जनजागरण अभियान के तहत एक बेसिक रैली निकाली गयी.
रैली चंद्रशेखर भवन से शुरू होकर चाकदोला मोड़, हरिपुर सिनेमा मोड़ से होते हुए वापस चिंचुड़िया मोड़ पर आकर समाप्त हुई. जहां एक सभा आयोजित किया गया. सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, जिला युवा महासचिव फिरोज खान, ब्लॉक महासचिव मिथुन हरिजन , ब्लॉक कार्यकारीध्यक्ष पार्थो मंडल, अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष रोबिन मिश्रा, पांडेवेस्वर ब्लॉक अध्यक्ष मलय पाल, जामुड़िया ब्लॉक 2 कांग्रेस अध्यक्ष भक्तिपदो चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए भक्तिपदो चक्रवर्ती ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर पूरे देश के प्रत्येक राज्य के जिला और ब्लॉक में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों और बीते 7 साल के कार्यकाल में लिए गए गलत फैसलों की वजह से देश बहुत पीछे चल गया है. केंद्र सरकार ओर से अब तक लिए गए जनविरोधी फैसले जैसे कि नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार वृद्धि, महंगाई, बेरोजगारी, कृषि कानून जैसे मुद्दों को लेकर जनता के सामने रख रहे हैं ताकि कांग्रेस शासनकाल में जो विकास का काम हुआ उसे जनता समझे.









0 टिप्पणियाँ