रानीगंज-रानीगंज के पत्रकार चरण मुखर्जी की मां ने शनिवार बांकुड़ा के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.मां की मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, चरण मुखर्जी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनकी पूरी दुनिया ही उजड़ गई हो. चरण मुखर्जी दो भाई है. चरण मुखर्जी की मां दीपाली मुखर्जी पिछले 2 दिनों से काफी बीमार थी और उन्हें इलाज के लिए बांकुड़ा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 77 वर्षीय दीपाली मुखर्जी का जाना चरण मुखर्जी के परिवार में अपूरणीय क्षति है.
उनके निधन की खबर पाकर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,रानीगंज थाना प्रभारी अजय मण्डल,पंजाबी मोड़ फाड़ि प्रभारी सोमेन बनर्जी एवं अंचल के पत्रकार पहुंच कर श्रधांजलि अर्पित किया.
दीपाली मुखर्जी के इच्छा के अनुसार उनका नेत्र दान किया गया.
उनका अंतिम संस्कार सीआरशोल स्तिथ शमशान घाट में किया गया.









0 टिप्पणियाँ