आसनसोल-आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत साकतोडिया फाडी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर 4 जुआडियों को धर दबोचा गया. कुल्टी के किलबान इलाका स्थित बंद पड़े ईसीएल के क्वार्टर से इन जुआडियो को गिरफ्तार कर लिया गया. ईसीएल के बंद पड़े क्वार्टर में जुआरियों का अड्डा था, रोजाना यह लोग यहीं से जुआ का खेल खेलते थे.पुलिस को इसकी खबर मिलते ही बिना देर किए पुलिस घटनास्थल पहुंची और इन्हें धर दबोचा क्या इन लोगों के पास से 4 चक्का गाड़ी जुआ के दौरान लगाए गए 42000 रुपए जब्त किए गये. इन चारों अपराधियों का घर आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बताया जा रहा है. सोमवार को इन जुआड़ियों को आसनसोल अदालत में पेश किया गया.









0 टिप्पणियाँ