जामुड़िया -- 23 नवंबर से होने वाले तीन दिवसीय भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए जैक ने बुधवार को श्रीपुर एरिया गेट के समक्ष गेट मीटिंग किया. इस दौरान बीरेंद्र महतो ने कहा कि कोल इंडिया को अपने मनमानी तरीके से कार्य करने के विरुद्ध में आगामी काल 23 नम्बर को तीन मांगो को लेकर जैक द्वारा भूख हड़ताल किया जायेगा. कोल इंडिया इसीएल कर्मी की सुरक्षा हाउसीग मिटिंग वैलफेयर मिटिंग घर रिपेयरिंग एवं प्रमोशन के साथ ओर भी हमारे विभिन्न मागो को लेकर कोल इंडिया के विरुद्ध में यह भूख हड़ताल किया जा रहा है.इसीएल के उच्च अधिकारी का एक निर्देश था कि जैक के तहत जितने भी यूनियन है. उनके साथ एक बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जाता था, लेकिन अचानक उसे भी बंद कर दिया गया है.भुख हड़ताल अंदोलन इस लिए सभी जेक के यूनियन कर रहे हैं ताकि हमारी यह बुलंद आवाज कोल इंडिया के उच्च अधिकारी तक पहुंच सके. मौके पर विवेकहोम चौधरी, बिजय सिंह, सरण चौधरी, रमनिका मंडल, राजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, असगरअली खान, प्रताप सिंह, रामकुमार नोनिया आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ