बांकुड़ा-बांकुड़ा धर्मशाला जिसे बांकुड़ा की धरोहर के रूप में जानी जाती है, जिसके विकास कार्य में नया अध्याय जुड़ा . राधा भवन धर्मशाला की दूसरे तल्ले में 20 नए कमरों का द्वार पूजन संपन्न हुआ . बता दे की धर्मशाला की देखरेख बांकुड़ा धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से होता है .
ट्रस्ट के अध्यक्ष बिष्णु बजोरिया ने बताया कि धर्मशाला के राधा भवन के दूसरे तल्ले पर बने 20 कमरों का द्वार पूजन किया गया .जिसमे समाज के लोगों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है .प्रत्येक कमरे के लिए जिन लोगों ने दान दिया है उनके नाम पर फलक लगाया गया है. आने वाले कुछ दिनों के बीच सभी कमरों को वातानुकूलित भी कर दिया जाएगा.
श्री बजोरिया ने बताया कि 1917 साल में धर्मशाला के नाम पर जमीन ली गई थी एवं 1919 में तैयार हो गया था. 2 वर्ष पहले बांकुड़ा धर्मशाला शताब्दी समारोह मना चुकी है.









0 टिप्पणियाँ