पांडवेश्वर---: पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के रामनगर 2 नंबर कोलियरी इलाके में रहने वाली गृहवधु रेनुका बाध्यकर( 22 ) की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति ,ससुर ,देवर और जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में मृतक गृहवधु के भाई बिशु बाध्यकर ने बताया की मंगलवार की संध्या को रेणुका के ससुराल से फोन आया की बहन की तबीयत बहुत खराब है,यह सुनकर मै और घर के लोग ससुराल पहुचें तो देखें बहन के गले में रस्सी के सहारे लटक रही है.हमलोगों ने जल्दी -जल्दी उसे नीचे उतार कर स्थानीयअस्पताल लेकर गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए और कहा गले में रस्सी का दाग और चेहरे पर चोट का निशान देखकर लगता है.इसकी हत्या किया गया है.उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बिशु बाध्यकर ने बताया की उसके बहन का पति समीर बाध्यकर उर्फ छोटू का किसी लडकी से अवैध संबंध था, इस लिए मेरी बहन की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाने के लिए रस्सी से लटका दिया था, लेकिन शरीर और चेहरे का चोट का निशान से साफ पता चलता है की मेरी बहन रेणूका की हत्या हुई है.इस घटना के बाद बहन रेणूका की हत्या का मामला ससुराल वालों के खिलाफ पांडवेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समीर बाध्यकर उर्फ छोटू और उसके बडे भाई जितेन बाध्यकर, ससुर जोया बाध्यकर और देवर को हिरासत में लिया.
रेणुका का मायके केंद्रा ग्राम है, तीन साल पहले रामनगर 2 नंबर कोलियरी के रहने वाला समीर से उसकी शादी हुई थी,उसका डेढ वर्ष का एक बेटा भी है.









0 टिप्पणियाँ