दुर्गापुर 26 अक्टूबर : शहर के एसबी मोड़ इलाके मे स्थित खाद्य निगम के
गोदाम का दौरा दुर्गापुर नगर निगम के चार नंबर बोरो चेयरमेन सुनील चटर्जी
द्वारा किया गया.इस दिन दौरे पर पहुंचे बोरो चेयरमेन सुनील चटर्जी ने
गोदाम मे रखे अनाजों का जायजा लिया और उनकी गुणवत्ता की जांच की.उन्होने
गोदाम मे रखे अनाजों की गुणवत्ता पर संतोष जताया और गोदाम मैनेजर को निगम
की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दिन उन्होने गोदाम परिसर मे
पौधा रोपण भी किया.इस मौके पर गोदाम मैनेजर सीताराम सोरेन,क्वालिटी
कंट्रोल मैनेजर विकास कुमार मौजूद रहे.मौके पर उपस्थित कंट्रोल मैनेजर
विकास कुमार ने बताया की सरकार की ओर से खाद्य निगम की स्थिति के बारे मे
स्थानीय नेताओ को अवगत कराने को लेकर निर्देश जारी किया गया है.जिसके तहत
आज स्थानिय नेता आकार गोदाम का जायजा लिए .









0 टिप्पणियाँ