अंडाल--अंडाल ब्लाॅक के दक्षिण खंड में राशन डीलर् महादेव मुखर्जी के दुकान में दुआरे राशन योजना का लाभ ग्राहकों को अब तक नहीं मिलने से ग्राहकों ने हल्ला मचाया.ग्राहक उदय हाजरा ने बताया की अंडाल ब्लॉक के विभिन्न गांव में राशन डीलर्स घर घर राशन पहुंचाने का काम शुरू किया है. जबकी दक्षिण खंड के राशन डीलर्स महादेव मुखर्जी से जब घर-घर राशन पहुंचाने का काम शुरू करने की बात पुछा तो महादेव मुखर्जी ने साफ शब्दों में कहा अभी तक ऐसा कोई अधिकारिक आदेश नहीं आया है.आदेश आने के बाद भी घर घर जाकर राशन पहुंचाने के लिए हमारा युनियन ने मना किया है.आप को जो करना है करो. इधर राशन डीलर्स महादेव मुखर्जी का कहना था की उदय हाजरा आकर हंगामा करने लगा. जबरदस्ती घर-घर राशन पहुचाने के लिए दबाब बनाने लगा, तब मैंने कहा अभी तक कोई आदेश नहीं आया है.उसके बाद अभी युनियन की ओर से भी रोक लगाई गई है. इतना कहने के बाद ही वह लोग हंगामा करने लगा.









0 टिप्पणियाँ