बांकुड़ा --लायंस क्लब आफ बाँकुड़ा की तरफ से शुभ विजया दशमी के उपलक्ष्य में दर्शनार्थियों को मुंह मीठा कराया गया .क्लब के सदस्यों के द्वारा बाँकुड़ा स्टेशन मोड़ पर दर्शनार्थियों को मुंह मीठा कराया गया .
वही शनिवार को बाँकुड़ा कुचकुचिया इलाके में जरूरतमंद लोगो को बैठाकर खांना खिलाया गया .बताया जाता है कि क्लब के तरफ से अन्नपूर्णा योजना के तहत 18 तारीख तक लोगो को खिलाने का कार्यक्रम रखा गया है .
क्लब के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि संस्था के तरफ से अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत लोगो को निःशुल्क रूप से खांना खिलाया गया .जो कि अठारह तारीख तक चलाया जाएगा .शनिवार को पांच सौ लोगो को खिलाया गया .वही शुक्रवार को भी मुंह मीठा कराने का कार्यक्रम रखा गया था एव रविवार को भी खिलाया जाएगा .
मौके पर खाना खाने वाले लोगो ने भी लायंस क्लब के कार्य की सराहना की एवं सदस्यो को आशीर्वाद देते देते गये.
मौके पर क्लब के अध्यक्ष अशोक जालान ,कोषाध्यक्ष प्रेम सराफ ,अरुण ड्रॉलिया ,परीक्षित कर रविशंकर सुरेका ,विप्रदास मिद्दा समेत अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे .









0 टिप्पणियाँ