आसनसोल : बांग्लादेश में मंदिरों, हिन्दुओं तथा इस्कॉन संस्थान पर हमले के विरोध में विश्व के इस्कॉन शिष्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आसनसोल के इस्कॉन संस्थान के शिष्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिष्यों ने बीएनआर मोड़ से कीर्तन करते हुए प्रतिवाद जुलूस निकाला। इसमें सैकड़ों की तादाद में भक्त शामिल हुए। जो जुलूस बीएनआर से शुरू होकर कोर्ट मोड़ से बर्नपुर रोड होते हुए एचएलजी मोड़ पर समाप्त हुई। सोमवार को इस्कॉन का प्रतिनिधिमंडल जिला शासक को ज्ञापन सौंपेगा। मौके पर आसनसोल इस्कॉन के सचिव दयाचंद प्रभु, कृष्णेंदु मुखर्जी सहित सैकड़ों शिष्य उपस्थित थे।









0 टिप्पणियाँ