मन को सशक्त बनाने और जीवन को समृद्ध करने की पहल: बांकुड़ा लायंस क्लब की दो दिवसीय 'ईएमईएल' कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न



बांकुड़ा: बांकुड़ा लायंस क्लब की अनूठी पहल पर आयोजित दो दिवसीय 'ईएमईएल' (Empowering Mind, Enriching Life) कार्यशाला का सफल समापन हो गया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों के मन को सशक्त बनाना और उनके जीवन को समृद्ध करना था।

कार्यशाला का समापन बांकुड़ा के हैवी मोड़ स्थित लायंस सेवा सदन के सभागृह में हुआ। शनिवार को शुरू हुई इस पहल का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी और भूतपूर्व लायंस इंटरनेशनल निदेशक बिष्णु बाजोरिया, आर आर भाया, और क्लब के अन्य विशिष्ट सदस्यों की उपस्थिति में किया गया था।




पाँच महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण

इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन, गुवाहाटी की ट्रेनर प्रेरणा अग्रवाल थीं। प्रेरणा अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में पाँच मुख्य बातों पर जोर दिया गया, जो प्रतिभागियों के आने वाले जीवन में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। ये विषय थे:

  • सेल्फ अवेयरनेस (आत्म-जागरूकता)
  • सेल्फ मैनेजमेंट (स्व-प्रबंधन)
  • सोशल अवेयरनेस (सामाजिक जागरूकता)
  • रिलेशनशिप (संबंध)
  • दायित्व (जिम्मेदारी)

ट्रेनर अग्रवाल ने सिखाया कि कैसे तनाव को कम किया जाए, समय का सही प्रबंधन कैसे करें और जिम्मेदारियों का निर्वाह कैसे करें।


युवाओं और बुजुर्गों ने लिया हिस्सा

इस कार्यशाला में 16 वर्ष से अधिक उम्र के 27 लोगों ने प्रशिक्षण लिया, जिनमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी शामिल थे।

विशिष्ट समाजसेवी बिष्णु बाजोरिया ने भी अपने अनुभव साझा किए और प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि दो दिन के इस प्रशिक्षण से मिली शिक्षा उनके जीवन में हमेशा काम आएगी।

लायंस क्लब ऑफ बांकुड़ा के अध्यक्ष सेवादित्य पाल, सचिव अनिमेष चौधरी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, ज़ोनल चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल समेत क्लब के कई अन्य सदस्य इस पहल के दौरान उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 'मन को सशक्त बनाने एवं जीवन को समृद्ध बनाने' पर आधारित यह कार्यशाला सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी रही।

कार्यक्रम के अंत में, बिष्णु बाजोरिया ने ट्रेनर प्रेरणा अग्रवाल को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली