जामुड़िया : श्रीपुर फाड़ी आरजी कमिटी की ओर से गुरुवार की संध्या निघा स्टाफ क्लब में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक हरेराम सिंह, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एसीपी विमान कुमार मिर्धा सहित पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में काली पूजा के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.साथ ही सिविक वॉलंटियर और नाइट गार्ड को भी सम्मान प्रदान किया गया.
इस अवसर पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्योहारों में भी जनता की सेवा में तत्पर रहता है, इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए.
श्रीपुर फाड़ी की ओर से विभिन्न पूजा समितियों को भी पुरस्कृत किया गया जिनमे दुर्गा पूजा में प्रथम - निघा स्टाफ क्लब, द्वितीय - सातग्राम चंडी सपोर्टिंग क्लब, तृतीय - वर्कर स्टाफ एंड ऑफिसर क्लब शिवडांगा रहा.
रामनवमी में प्रथम निघा शिव मंदिर कमेटी, द्वितीय - श्रीपुर बाजार कमेटी तथा तृतीय निघा पंचमुखी कमेटी रहा.
काली पूजा में प्रथम आजाद हिंद यूथ क्लब (निघा इमली धोरा), द्वितीय श्रीपुर ग्राम सुभाष क्लब (कुल्लू पाड़ा) तथा तृतीय निघा आमरा कोजोन क्लब रहा.
मोहर्रम अखाड़ा कमिटी में प्रथम ।श्रीपुर तीन नंबर अखाड़ा कमेटी, द्वितीय निघा निचे सेंटर तथा तृतीय - नाजीर अखाड़ा कमेटी रही.










0 टिप्पणियाँ