मुर्शिदाबाद: (पीबी टीवी): मुर्शिदाबाद जिले के कांदी थाना क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कांदी पुलिस ने रात के अंधेरे में विशेष अभियान चलाते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और तस्करी में इस्तेमाल हो रही 3 नावों को जब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई कांदी थाना क्षेत्र के हिजल ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर और सावित्रीनगर इलाकों में की गई, जहां लंबे समय से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी।
जलस्तर घटते ही सक्रिय हुए तस्कर
कांदी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज (IC) मृणाल सिन्हा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से तीन नदियाँ गुजरती हैं। हाल ही में भारी बारिश के कारण जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे अवैध उत्खनन रुका हुआ था।
IC सिन्हा के अनुसार, "जैसे-जैसे पानी का स्तर घटा, बालू माफिया दोबारा सक्रिय हो गए। तस्कर त्योहारी सीजन में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर नावों की मदद से नदी से रेत निकालकर तस्करी कर रहे थे।"
कोर्ट में पेश किए गए आरोपी
पुलिस ने गुरुवार रात चलाए गए इस विशेष अभियान में 18 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही 3 नावों को जब्त किया गया है।
गिरफ्तार किए गए सभी 18 आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें शुक्रवार को कांदी महकुमा अदालत में पेश किया गया।
पुलिस की सख्त निगरानी जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में अवैध रेत तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने अब इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी और नियमित छापेमारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए उनकी मुहिम जारी रहेगी।









0 टिप्पणियाँ