कांदी में अवैध बालू तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 18 गिरफ्तार, 3 नावें जब्त



मुर्शिदाबाद: (पीबी टीवी): मुर्शिदाबाद जिले के कांदी थाना क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कांदी पुलिस ने रात के अंधेरे में विशेष अभियान चलाते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और तस्करी में इस्तेमाल हो रही 3 नावों को जब्त कर लिया है।

यह कार्रवाई कांदी थाना क्षेत्र के हिजल ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर और सावित्रीनगर इलाकों में की गई, जहां लंबे समय से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी।



जलस्तर घटते ही सक्रिय हुए तस्कर

कांदी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज (IC) मृणाल सिन्हा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से तीन नदियाँ गुजरती हैं। हाल ही में भारी बारिश के कारण जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे अवैध उत्खनन रुका हुआ था।

IC सिन्हा के अनुसार, "जैसे-जैसे पानी का स्तर घटा, बालू माफिया दोबारा सक्रिय हो गए। तस्कर त्योहारी सीजन में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर नावों की मदद से नदी से रेत निकालकर तस्करी कर रहे थे।"


कोर्ट में पेश किए गए आरोपी

पुलिस ने गुरुवार रात चलाए गए इस विशेष अभियान में 18 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही 3 नावों को जब्त किया गया है।

गिरफ्तार किए गए सभी 18 आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें शुक्रवार को कांदी महकुमा अदालत में पेश किया गया।


पुलिस की सख्त निगरानी जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में अवैध रेत तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने अब इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी और नियमित छापेमारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए उनकी मुहिम जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली