रानीगंज: रानीगंज के पंजाबी मोड चौकी अंतर्गत मंगलपुर इलाके में स्थित टाटा के एक गोदाम श्री राम मल्टीकम में कार्यरत सुरक्षाकर्मी युवक अभिरूप प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. परिजनों का आरोप है कि गोदाम प्रबंधक द्वारा अपमानित किए जाने के कारण अभिरूप ने आत्महत्या की है
क्या है पूरा मामला?
मंगलपुर उद्योगिक नगरी के पूर्व आई एन टी टी यु सी के अध्यक्ष निर्मल पॉल ने बताया कि बाबुइसोल ग्राम के रहने वाले अभिरूप प्रसाद गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. कुछ दिन पहले गोदाम में एक मोबाइल चोरी की घटना हुई थी, जिसके लिए प्रबंधक ने अभिरूप को जिम्मेदार ठहराया था. आरोप है कि प्रबंधक ने अभिरूप को काफी खरी-खोटी सुनाई और उसे नौकरी से निकाल दिया. इस घटना से आहत होकर अभिरूप ने आत्महत्या कर ली.
उन्होंने यह भी कहा कि मुआवजे के रूप में दी जाने वाली राशि से परिवार को थोड़ी राहत मिलेगी.
अभिरूप के परिवार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनका आरोप है कि गोदाम प्रबंधक के अपमान और उकसावे के कारण ही अभिरूप ने यह कदम उठाया है. परिवार ने गोदाम प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर शव को पोस्टमार्टम के पश्चात शव को लेकर गोदाम के बाहर रख कर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया.
प्रशासन का हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही पंजाबी मोड चौकी पुलिस, स्थानीय आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष और पार्षद ज्योति सिंह ,निर्मल पाल मौके पर पहुंचे.उन्होंने गोदाम के मालिक उमेश डोकानिया के साथ बातचीत की और आखिरकार यह तय हुआ कि प्रबंधन परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 30,000 रुपये और मुआवजे के रूप में 8 लाख रुपये देंगे
0 टिप्पणियाँ