आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जेके नगर हाई स्कूल के छात्रों को विभिन्न विषयों को लेकर किया जागरूक



रानीगंज- एक तरफ जब आम लोगों द्वारा विरोध-प्रदर्शन कर आरजी कर मामले के दोषियों को सजा देने की मांग पर लगातार प्रदर्शन जारी रखा है .वहीं ऐसे समय में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रानीगंज थाना की निमचा चौकी की पुलिस ने स्कूली छात्रों के मन से डर दूर करने के लिए जेके नगर हाई स्कूल के छात्रों के पास पहुंच क वह बाल तस्करी को कैसे रोक सकते हैं, बाल विवाह को रोकने के लिए ,साइबर जागरूकता कैसे पैदा करें, ड्रग्स के दुष्प्रभावों से कैसे बचें, महिलाओं को परेशान करने पर क्या किया जाए तथा सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाये.

इस जागरूकता शिविर में रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर बिकास दत्ता, निमचा फाड़ी के आईसी मलय दास, रानीगंज के सेकेंड ऑफिसर इंस्पेक्टर अजय बाग, साइबर क्राइम डिवीजन ऑफिसर अफजल राजा, जेके नगर एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल मुंसी, जेके नगर हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक मोहम्मद शमीम समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. प्रशासनिक सूत्रों द्वारा छात्रों को कई टेलीफोन नंबर दिये गये, जिनके माध्यम से संकट की स्थिति में पुलिस प्रशासन से संपर्क करने तथा किसी भी प्रकार की सहायता लेने के लिए उनका उपयोग करने को कहा गया. इस शिविर में भाग लेने आये अधिकारियों ने अपने अनुभव को स्कुल की छात्राओं के साथ साझा किया. इस बारे में विकास दत्ता ने कहा कि आज स्कूल की छात्राओं को महिला तस्करी, ईव टीजिंग, ड्रग्स के दुष्परिणाम आदि के बारे मैं समझाया गया और उनको यह बताया गया कि कैसे वह इन सब चीजों से बच सकते हैं. आज छात्राओं को यह भी बताया गया कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो वह तुरंत अपने अभिभावकों को बताएं और पुलिस का सहारा लें. इसके लिए उन्हें कुछ नंबर भी दिए गये. इस अवसर पर स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि आज पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी इनमे बच्चों की तस्करी ड्रग्स के दुष्परिणाम लड़कियों के साथ छेड़खानी सहित अन्य को चीजों को लेकर उन्हें समझाया गया की वह कैसे इन चीजों से खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। छात्रा ने कहा कि अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत होता है उसे तुरंत अपने माता पिता से संपर्क करना चाहिए ताकि वह उसकी रक्षा कर सकें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली