स्पंज आयरन कारखाना द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने के ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद फैक्ट्री की यूनिट की गई बंद ,

ग्रामीणों को समझाने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं आईएनटीटीयू सी के जिला अध्यक्ष




 रानीगंज-रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्तिथ एक स्पंज आयरन फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण बकतारनगर, मंगलपुर सहित समीप के अन्य गांवों के निवासी परेशान हाल हैं. हाल ही में यह निजी स्पंज आयरन फैक्ट्री श्री सत्या स्पंज एंड पावर लिमिटेड ने 200 टन क्लीन की नई इकाई स्थापित की हैं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उसमे प्रदूषण नियंत्रण उपकरण नहीं लगाए गए हैं. परिणामस्वरूप क्षेत्र में अत्यधिक प्रदूषण उत्पन्न होता है. चारों तरफ काला धुआं भर जाता है. कई ग्रामीण अस्थमा और हृदय रोग सहित त्वचा रोगों और यहां तक कि कैंसर जैसी घातक बीमारियों से पहले ही पीड़ित हैं.अब एक और नई इकाई चालू होने से स्थिति और बदतर जो जाएगी

इसके लिए बकतार नगर ग्राम बचाओ समिति ने हाल ही में प्रदूषण पर नियंत्रण की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल हुई है, उनके आंदोलन के चलते निजी स्पंज आयरन फैक्ट्री में नई यूनिट फिलहाल बंद कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कारखाना प्रबन्धन ने इसकी शिकायत राज्य के उद्योग मंत्रालय में कर दिया है, ऐसे में बुधवार दोपहर को तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक फैक्ट्री आये. उन्होंने ग्राम बचाओ समिति के प्रतिनिधियों और फैक्ट्री प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया . हालांकि इसी दौरान क्षेत्रवासियों ने फैक्ट्री गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया.

बैठक के बाद तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक इस समस्या को लेकर ग्रामीणों और फैक्ट्री अधिकारियों से बात करेंगे और प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा, क्षेत्र में सीएसआर परियोजनाएं विकसित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कारखाना प्रबंधन को यह साफ शब्दों में कह दिया कि यहां पर कारखाना चलाया जा रहा है यहां के लोगों को प्रदूषण झेलना पड़ रहा है लेकिन यहां पर कोई विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि कारखाना प्रबंधन को सीएसआर फंड से यहां का विकास करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं को कारखाने में नौकरी देना होगा कारखाना प्रबंधन के साथ और गांव वालों की मौजूदगी में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सकारात्मक माहौल में बैठक हुई है और उनको उम्मीद है कि गांव वालों की जो समस्याएं हैं वह बहुत जल्द दूर कर ले जाएंगे.

वहीं, ग्राम बचाओ समिति की ओर से जयदेव खां ने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि 

 अगर दूषण को नियंत्रित करने के लिए शीघ्र उपाय नहीं किये गये, तो उन्हें गांव छोड़ना पड़ेगा. इसलिए ग्रामीणों के हित में प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना अत्यंत जरूरी है,अन्यथा यह आंदोलन जारी रहेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली