दुर्गापुर लूटकांड: मुख्य आरोपी पृथ्वीराज ओसवाल का तार जुड़ रहा है राजेश राम हत्याकांड से, खंगालने में जुटी पुलिस

 पृथ्वीराज के घर से बरामद पिस्तौल से हुई थी राजेश की हत्या !


17 जनवरी 2021 को चित्तरंजन में हुई राजेश राम की हत्या में हथियार नहीं हुआ है बरामद, पृथ्वीराज के घर से हथियार बरामद होने पर नए सिरे से जांच में जुटी पुलिस

 


 राजेश राम हत्याकांड में नामजद आरोपी प्रदीप रजक भी है दुर्गापुर लूटकांड के प्रमुख आरोपियों में से एक, उसके घर में भी हो चुकी है छापेमारी.

आसनसोल- 1.01 करोड़ रुपये दुर्गापुर लूटकांड का मास्टरमाइंड सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर इलाके का निवासी पृथ्वीराज ओसवाल का राजेश राम हत्याकांड में संलिप्ता की जांच में पुलिस जुट गयी है. उसके घर से बरामद पिस्तौल से ही राजेश राम की हत्या होने की संभावना जतायी जा रही है. इस हत्याकांड में पृथ्वीराज का पार्टनर और दुर्गापुर लूटकांड का अन्य मुख्य आरोपी जामताड़ा (झारखंड) जिला के मिहिजाम इलाके का निवासी प्रदीप रजक नामजद आरोपी है और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है तथा दुर्गापुर लूटकांड में फरार है. हत्याकांड में ट्रायल शुरू हो चुका है, लेकिन जिस पिस्तौल से राजेश की हत्या हुई थी, वह अबतक बरामद नहीं हुआ है. दुर्गापुर लूटकांड की जांच के दौरान पृथ्वीराज और प्रदीप के बीच गहरा संबंध होने का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस इनकी हर गतिविधि को खंगालने में जुटी है. इसी दौरान पृथ्वीराज के घर से बरामद हथियार पर पुलिस का शक मजबूत हुआ कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद प्रदीप ने यह हथियार पृथ्वीराज को दे दिया. जिसके कारण यह हथियार अबतक नहीं मिला. इस हत्याकांड से हथियार का तार यदि जुड़ जाता है तो फिर पृथ्वीराज, उसकी पत्नी जो इस हथियार बरामदगी मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, दोनों इस हत्याकांड में भी आरोपी बन जाएंगे और पुलिस अदालत से अनुमति लेकर नये सिरे से जांच के आधार पर पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी. जिसमें पृथ्वीराज और उसकी पत्नी की आरोपी बनने की संभावना प्रबल होगी.


क्या है राजेश राम हत्याकांड की कहानी ?


17 जनवरी 2021 रात सवा नौ बजे चित्तरंजन रेल नगरी में केजी हॉस्पिटल के निकट राजेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. राजेश मिहिजाम थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर इलाके का निवासी था. उसे दो गोलियां मारी गयी थी. एक कनपट्टी पर सटाकर और दूसरा दोनों आंखों के बीच नाक के ऊपर सटाकर मारी गयी थी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अपराधी बाइक पर थे, कांड को अंजाम देकर फरार हो गये. राजेंद्र राम ने मामले की शिकायत चित्तरंजन थाना में दर्ज करायी. जिसमें उन्होंने मिहिजाम कोरापाड़ा इलाके का निवासी प्रदीप रजक और मिहिजाम रामूखटाल इलाके का निवासी गुलाब दास को नामजद के साथ अन्य को आरोपी बनाया था. शिकायत के आधार पर चित्तरंजन थाना कांड संख्या 4/21 में आरोपियों के खिलाफ 302/120बी/34 और 25/27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने मामले में प्रदीप रजक और मिहिजाम कानगोई इलाके का निवासी आदित्य शंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया. नामजद दूसरा आरोपी गुलाब दास ने अदालत में सरेंडर किया था. लंबे समय तक सारे आरोपी न्यायिक हिरासत में रहे, बाद में इनकी जमानत हो गयी. इस कांड में पुलिस को हथियार नहीं मिला.  


पृथ्वीराज के घर से बरामद पिस्तौल से ही राजेश की हुई थी हत्या, फॉरेंसिक में होगा खुलासा


 किसी भी हत्याकांड में जिस हथियार से हत्या हुई, उसका बरामद होना काफी अहम होता है. आग्नेयास्त्र से हत्या होने पर पुलिस के लिए जांच का जो पहलू रहता है, उसमें पहला कार्य बोर पॉइंट का मैचिंग करना होता है. कांड में चली गोली और बरामद हथियार से चलनेवाली गोली का बोर एक ही है तो. दूसरे में गन पावडर को मैच करना होता है. कांड के दौरान पुलिस अधिकारी या फॉरेंसिक टीम सबसे पहले गोली लगनेवाली जगह से गन पावडर संग्रह करते हैं. इस गन पावडर को कांड में उपयोग हुए हथियार में सटे हुए गन पावडर से मैच कराते है. आग्नेयास्त्र यदि कांड के समय ही आरोपी के साथ मिल जाता है तो आरोपी के हाथ में भी गन पावडर लगा होता है. जो सबसे मजबूत साक्ष्य होता है. तीसरे में प्रोजेक्शन की जांच होती है. किस एंगल से कितनी दूर से गोली चली थी. इस मामले में भी पुलिस पृथ्वीराज के घर से बरामद पिस्तौल के साथ यह सारी प्रक्रिया अपनाने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. पुलिस को उम्मीद है कि इसी पिस्तौल से राजेश की हत्या हुई थी. साबित होने पर इस कांड में नए आरोपी भी जुड़ जाएंगे और इनका बच निकलना मुश्किल हो सकता है.     


मधुसूदन बाग के साथ प्रदीप के आर्थिक लेनदेन की जानकारी के बाद जुड़ी अनेकों कड़ियां 


दुर्गापुर लूटकांड में पीड़ित मुकेश चावला ने 50 लाख रुपये पूर्व मेदिनीपुर के निवासी मधुसूदन बाग के कल्याणी स्टोर नाम से बैंक अकाऊंट में ट्रांसफर किया था. मधुसूदन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके दर्जन भर से अधिक कम्पनियों के नाम से बने बैंक अकाऊंट का पता चला. इसी में से कुछ खातों में प्रदीप रजक के साथ करोड़ो रूपये की लेनदेन की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने मधुसूदन से पूछताछ करने पर सारी बात सामने आ गयी कि प्रदीप के साथ उसका क्या संबंध है? जिसके बाद पुलिस ने अदालत से सर्च वारंट लेकर प्रदीप के मिहिजाम स्थित ठिकाने पर छापेमारी की. प्रदीप फरार हो चुका था. पुलिस को वहां से कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.


प्रदीप और पृथ्वीराज हैं लूटकांड के दो सरगना, सैकड़ों काम करते हैं इनके अधीन 


पुलिस सूत्रों के अनुसार पैसा डबलिंग के नाम पर लोगों को लूटने के कारोबार में पृथ्वीराज और प्रदीप दो सरगना है. इनके अधीन सैकड़ों लोग काम करते हैं. लोगों को लूटने का सारा प्लान यही दोनों तैयार करते है. किसकी क्या जिम्मेदारी होगी, यही दोनों तय करते हैं. ये लोग पूरे देशभर में अपने एजेंट छोड़ रखा है. जिनका काम होता है ग्राहक फंसना. एजेंट ग्राहकों को बताते हैं कि सौ रुपये व्हाइट पैसा दीजिए और 200 रुपये नकद लीजिए. ग्राहक फंसाने पर एजेंट को पांच प्रतिशत का कमीशन मिलता है. ग्राहक को फंसाकर लाते हैं और नकदी देकर उसे खुद ही लूटते हैं. मामले की शिकायत काफी कम होती है. जहां फंसने लगे वहां लूटा हुआ पैसा वापस कर मामला रफा दफा करवा लेते हैं. हरियाणा के एक पार्टी को कुछ माह पहले इनलोगों ने 50 लाख रुपये लूटा था. थाना में मामला हुआ. इनलोगों ने पार्टी को पैसे लौटकर अदालत से मामला रफा दफा करवा लिया था. इसबार ये लोग बुरी तरह फंस गये हैं. पुलिस इनकी पूरी कुंडली खंगाल रही है. अनेकों संपत्ति सील कर दिया गया है और बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली