कोलकाता (पीबी टीवी)| आरजी कर मामले को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. पिछले कुछ दिनों से भाजपा के द्वारा लगातार पथ अवरोध किया जा रहा है. न्याय की मांग में की जा रही है आंदोलन के बीच एक बहुत बड़ा अन्याय सामने आ गया है. भाजपा के पथ अवरोध के कारण एक 8 महीने की गर्भवती महिला की जान चली गई है.प्राप्त जानकारी का अनुसार भाजपा की ओर से नदिया जिले के फुलिया और राणाघाट के बीच पथ अवरोध किया जा रहा था. इस बीच एक एंबुलेंस को भी नहीं जाने दिया। इस एंबुलेंस में एक 8 महीने की गर्भवती महिला थी. एंबुलेंस सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण महिला की मौत हो गई है. गर्भवती महिला के पति ने रोते हुए बताया कि भाजपा के पथ अवरोध के कारण ही एंबुलेंस सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा और उनकी पत्नी की मौत हो गई. इस घटना के बाद से राजनीति काफी गर्म आ गई है और पथ अवरोध को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं.










0 टिप्पणियाँ