साइबर अपराध: कम समय में अधिक मुनाफा कमाने की लालच में 29.21 लाख रुपये गंवा बैठी निधि केडिया

खरबों रुपये का निवेश कर साइबर ठगों के चंगुल में फंसे हुए हैं लोग


समय के साथ-साथ हो रहा है खुलासा, पूर्व बैंक प्रबंधक ने अकेले ही गंवा दी 1.35 करोड़ रुपये



रानीगंज- पुलिस और वित्तीय संस्थानों द्वारा लगातार विभिन्न-विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाने के बावजूद भी लोग कम समय मे अधिक मुनाफा कमाने की लालच में अपना सबकुछ गंवा दे रहे हैं. लोगों को लूटने का साइबर अपराधियों का सिलसिला घटने के बजाय लगातार बढ़ रहा है. साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अपने हर दाव का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोग उनके चंगुल में फंस रहे है. सबसे ज्यादा राशि की ठगी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हो रही है. रानीगंज एनएसबी रोड इलाके की निवासी निधि केडिया को साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के झांसे में फंसाकर 29.21 लाख रुपये लूट लिए. जिसकी शिकायत उन्होंने आसनसोल साइबर क्राइम थाना में दर्ज करायी. उनकी शिकायत के आधार पर कांड संख्या 80/24 में बीएनएस की धारा 319(2)/318(4)/316(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

रानीगंज निवासी निधि केडिया ने अपनी शिकायत में बताया कि इस साल जून महीने में उन्हें एक अज्ञात नम्बर कॉल आया और पूछा गया कि क्या शेयर बाजार में दिलचस्पी है और बाजार के बारे में सीखना है. सुश्री केडिया ने इसमें रुचि दिखायी, उसके बाद शुरू हो गया लालच देकर चंगुल में फंसाने के कार्य. उनका पंजीकरण करवाया, धन सिक्युरिटी नामक व्हाट्सएप ग्रूप में जोड़ा. उस ग्रूप में सैकड़ों लोग मोटी रकम मुनाफा कमा रहे थे, यह उन्हें दिखाया गया. उन्होंने कुछ दिन ग्रूप पर नजर रखी और आखिरकार निवेश करने का निर्णय लिया. अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते से चार जुलाई से सात अगस्त के बीच कुल 17 ट्रांजक्शन में 29.21 लाख रुपये व्हाट्सएप ग्रूप के माध्यम से ठगों के विभिन्न खातों में भेजे. एक माह बाद जब वह राशि निकालने का प्रयास की तो प्रक्रिया बार-बार अस्वीकार होने लगा. पूछताछ के बाद उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा निवेश की गयी राशि को आनेवाले आइपीओ के आवंटन के लिए निवेश किया जा चुका है. पैसे चाहिए तो विभिन्न शुल्क/लेविस/दंड के रूप के और अधिक राशि की मांग की गयी. फिर वह समझ गयी कि वह साइबर ठगी की शिकार हो चुकी हैं.


खरबों रुपये का चल रहा है खेल, लोग खुद जाकर फंस रहे हैं इनके चंगुल में


शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कम समय में अधिक मुनाफा देने का लालच देकर लोगों को लूटने का साइबर अपराधियों का धंधा जोरों से चल रहा है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह खरबों रुपये का कारोबार हैं. अकेले कमिश्नरेट इलाके में, जहां की अवादी 29 लाख की है, पिछले आठ माह में ही 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी होने की शिकायत दर्ज हुई है. जिसमें 95 फीसदी राशि शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी हुई है. इस हिसाब से पूरे देशभर में कितने राशि की ठगी हो रही होगी. इसका अंदाजा लगाना ही कठिन है. इसमें लोग खुद जाकर उनके चंगुल में फंस रहे हैं. कुछ दिन पहले एक पूर्व बैंक प्रबंधक ने कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में 1.35 करोड़ रुपये गंवा दिया. ऐसे देश में वे अकेले नहीं है. भारी संख्या में ऐसे लोग हैं. जागरूकता के अभाव में यह अवैध कारोबार बढ़ रहा है.  


इस साल अबतक कुल 80 मामले दर्ज होने का बना रिकार्ड  


आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में इस साल साइबर ठगी के मामलों का नया रिकॉर्ड बन गया है. वर्ष 2017 में कुल 32 प्राथमिकी, वर्ष 2018 में कुल सात प्राथमिकी, वर्ष 2019 में कुल 13 प्राथमिकी, वर्ष 2020 के कुल 37 प्राथमिकी, वर्ष 2021 में कुल 62 प्राथमिकी, वर्ष 2022 में भी कुल 62 प्राथमिकी और वर्ष 2023 में कुल 40 प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस साल 19 सितम्बर तक कुल 80 प्राथमिकी दर्ज हुई है. स्रोत-एडीपीसी एफआइआर रिपोर्ट.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली