रानीगंज पुस्तक मेला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 110 मेधावी छात्र हुए सम्मानित





रानीगंज- रानीगंज के स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में शनिवार को रानीगंज पुस्तक मेला कमेटी द्वारा इस साल के माध्यमिक एवं उच्चमध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 110 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.यह विद्यार्थी रानीगंज सर्किल के 18 स्कुलो के छात्र-छात्राएं है. इस मौके पर यहां राज्य के जन प्रसार शिक्षा एवं ग्रंथागार मंत्री सिद्धिकुल्ला चौधरी ,पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम, रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, वेस्ट बेंगल काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, शिक्षक तापस चटर्जी,नुरुल हक,रानीगंज बोरो चैयरमेन मुज्जमिल शहजादा, पुस्तक मेला कमेटी के महासचिव जुगल गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर सिद्दीक्कुल्ला चौधरी ने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बाहर के कार्यों में ज्यादा ध्यान ना दें अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में ज्यादा ध्यान दें. अपने बच्चों में किताब पढ़ने की रुचि पैदा करें, क्योंकि यही बच्चे आने वाले समय में रानीगंज के साथ-साथ पूरे प्रदेश और पूरे देश की बागडोर संभालेंगे. उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि कोई भी सरकारी पुस्तकालय किसी विज्ञान या अन्य विषय की किताब की मांग करते हैं तो उनको यह किताब निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जब तक बच्चे पढ़ेंगे नहीं वह चीजों को जानेंगे नहीं और इसके लिए अभिभावकों को अग्रणी भूमिका लेने की जरूरत है . पूरे विश्व में 28 से 30 करोड़ बांग्ला भाषी हैं इसलिए बांग्ला भाषा को और ज्यादा महत्व देने की आवश्यकता है और बांग्ला किताबों को पढ़ने की तरफ बच्चों का रुझान पैदा करने की जरूरत है ,तभी इस क्षेत्र के बच्चों का सही तरीके से विकास होगा. क्योंकि मातृभाषा में प्राप्त की गई शिक्षा बच्चों के जेहन में चस्पा हो जाती है. राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आरंभ किया गया है कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं लेकिन लोगों को भी आगे आने की आवश्यकता है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को पुस्तक पढ़ने की तरफ रुचि पैदा करें तभी जाकर बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और बच्चे की शिक्षा संपूर्ण होगी. इस अवसर पर छात्र स्पंदन मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत वायलिन वादन को मुक्त कण्ठ से सराहा गया.

कार्यक्रम का संयोजन पुस्तक मेला समिती के सचिव राजा बनर्जी ने किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली