गिरजा पाड़ा स्तिथ एक मैदान को बचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने किया प्रदर्शन






रानीगंज-रानीगंज के गिरजा पाड़ा इलाके स्तिथ एक मैदान को बचाने के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन शुरू किया है. स्थानीय निवासी मलय राय ने कहा कि यह मैदान तकरीबन 200 साल पुराना है. यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा दुर्गा पूजा, काली पूजा सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है. जब भी किसी के घर में कोई शादी या अन्य अनुष्ठान होता है इस मैदान पर पंडाल लगाकर आयोजित किया जाता है .इसके अलावा यहां पर ही इस क्षेत्र के लोगों के घरों में आने के लिए एंबुलेंस आदि खड़ा किया जाता है. कहा जा सकता है कि यह मैदान यहां के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, यहीं पर बच्चे खेलते भी हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र प्रदीप कुमार मोदी नामक एक व्यक्ति का है, जिन्होंने इस क्षेत्र में अपने कई संपत्तियों को बेचा है ,लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए उन्होंने इस मैदान को किसी को भी बेचने से इनकार कर दिया .2011 में एक बार जमीन माफियाओं द्वारा इस मैदान को खरीदने की कोशिश की गई थी लेकिन तब भी यहां के लोगों ने मिलकर उसे प्रयास को नाकाम किया था, लेकिन कोरोना काल में देखा गया कि गैर कानूनी तरीके से जमीन माफियाओं द्वारा इस जमीन का दान पत्र बना लिया गया. उन्होंने कहा कि जिला शाशक के अनुसार खून के रिश्ते के अलावा किसी के नाम पर दान पात्र नहीं किया जा सकता, लेकिन जमीन माफिया नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उन्होंने इस जमीन का दान पत्र बनवा लिया. उन्होंने साफ कहा कि वह इस जमीन को जमीन माफिया के हाथों में नहीं जाने देंगे .

इसके लिए उन्होंने रानीगंज के विधायक आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन, बोरो चेयरमैन के अलावा प्रशासन के हर एक स्तर पर गुहार लगाई है, और स्थानीय निवासियों का एक ही कहना है कि किसी भी कीमत पर वह इस जमीन को जमीन माफिया के हाथों में जाने नहीं देंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली