रानीगंज :- रानीगंज ब्लॉक के हाराभांगा ब्रिज से तिराट ग्राम तक जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मत और वैकल्पिक बायपास का निर्माण करने की मांग पर मंगलवार को फिर ग्रामवासियों ने प्रदर्शन किया। हाराभांगा ग्राम के पास नूनी नदी पर निर्मित ब्रिज के पास बड़ी संख्या में ग्रामवासी इक्ट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। ग्रामवासी इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को भी इसी मुद्दे पर सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया गया था। जिसमें तृणमूल कांग्रेस के 2 पंचायत सदस्य शामिल हुए थे।
प्रदर्शन में शामिल कल्लोल कर्मकार ने कहा कि हाराभांगा ब्रिज की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है नए ब्रिज के निर्माण की मांग पर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। बारिश के दिनों में यह ब्रिज डूब जाता है जिसकी वजह से आसपास के आधार दर्जन से ज्यादा गांवों के हजारों लोगों को यातायात करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ग्रामवासियों की आवागमन की सुविधा के लिए डामालिया होकर वैकल्पिक बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। परंतु कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस नए मार्ग को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो और जोरदार आंदोलन करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ दयारानी दास बाउरी ने कहा कि ब्रिज की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई होती है। क्योंकि ब्रिज पार करके ही उन्हें आवाजाही करनी पड़ती है। मौजूदा स्थिति यह है कि ब्रिज से लेकर तिराट ग्राम तक सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है। ब्रिज कभी भी छतिग्रस्त हो सकता है। इसलिए एगरा, डामालिया व बादाम बगान होकर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की जा रही हैं। परंतु कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।











0 टिप्पणियाँ