रानीगंज में वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की मांग पर ग्रामवासियों ने फिर किया प्रदर्शन




रानीगंज :- रानीगंज ब्लॉक के हाराभांगा ब्रिज से तिराट ग्राम तक जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मत और वैकल्पिक बायपास का निर्माण करने की मांग पर मंगलवार को फिर ग्रामवासियों ने प्रदर्शन किया। हाराभांगा ग्राम के पास नूनी नदी पर निर्मित ब्रिज के पास बड़ी संख्या में ग्रामवासी इक्ट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। ग्रामवासी इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को भी इसी मुद्दे पर सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया गया था। जिसमें तृणमूल कांग्रेस के 2 पंचायत सदस्य शामिल हुए थे। 


प्रदर्शन में शामिल कल्लोल कर्मकार ने कहा कि हाराभांगा ब्रिज की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है नए ब्रिज के निर्माण की मांग पर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। बारिश के दिनों में यह ब्रिज डूब जाता है जिसकी वजह से आसपास के आधार दर्जन से ज्यादा गांवों के हजारों लोगों को यातायात करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ग्रामवासियों की आवागमन की सुविधा के लिए डामालिया होकर वैकल्पिक बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। परंतु कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस नए मार्ग को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो और जोरदार आंदोलन करेंगे।


 वहीं दूसरी तरफ दयारानी दास बाउरी ने कहा कि ब्रिज की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई होती है। क्योंकि ब्रिज पार करके ही उन्हें आवाजाही करनी पड़ती है। मौजूदा स्थिति यह है कि ब्रिज से लेकर तिराट ग्राम तक सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है। ब्रिज कभी भी छतिग्रस्त हो सकता है। इसलिए एगरा, डामालिया व बादाम बगान होकर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की जा रही हैं। परंतु कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली