इंडियन बैंक की लोन चुकता न करने के कारण पश्चिम बर्दवान जिला शासक के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बैंक ने भवन को अपने कब्जे में लिया







रानीगंज-रानीगंज के सीयारसोल राजबाड़ी मोड़ क्षेत्र के एनएसबी रोड बाइलेन, जिसे अब रवीन्द्र एवेन्यू के नाम से जाना जाता है, मेसर्स सुमन इंजीनियरिंग नामक एक व्यवसायिक कंपनी ने दो साल पहले 32 लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसे वह चुका नही सके. उन्होंने यह कर्ज इंडियन बैंक की रानीगंज शाखा से लिया था. नोटिस देने के बाद भी कंपनी लोन चुकता करने के लिए कोई पहल न करने के कारण पश्चिम बर्दवान जिला शासक के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बैंक द्वारा बुधवार को भवन को अपनी हिफाजत में में ले लिया गया और सील कर दिया गया. इस बारे में उस फर्म का कोई भी व्यक्ति पत्रकारों से रूबरू नहीं हुआ, हालांकि इस बारे में बैंक के अधिवक्ता संग्राम सिंह से ने कहा की

आज से 2 साल पहले सुमन इंजीनियरिंग के नाम से 32 लाख रुपए का मूल लोन इंडियन बैंक से लिया गया था, जो कि अब बढ़कर 40 लाख रुपए हो गया है लेकिन उसकी अदायगी नहीं की गई. यह लोन पहले के इलाहाबाद बैंक और आज के इंडियन बैंक से लिया गया था ,लेकिन इसे चुकाया नहीं गया.लोन लेने वाले व्यक्ति का नाम अरुप मजूमदार है. उनकी उत्तराधिकारी पापिया मजूमदार इसे लेकर डीआरडी में गई थी लेकिन वहां से उन्हें कोई स्टे नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पहले ही इस मकान को किसी तीसरे व्यक्ति को बैंक ने 35 लाख रुपए में बिडिंग के तहत बेच चुका है .आज रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त और उनकी पूरी टीम बैंक की तरफ से रिकवरी एजेंट राजीव बैनर्जी और उनकी पूरी टीम मजिस्ट्रेट सारथी नाथ दास के मैनेजर प्रवीण कुमार अमरेश कुमार की मौजूदगी में घर पर कब्जा दिलाया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली