बंगाल बंद के दौरान रानीगंज में भाजपा कार्यकर्ता के पिटाई करने वाले आरोपी का गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विधायक अग्निमित्रा पाल की नेतृत्व में रानीगंज थाना के सामने किया गया विरोध प्रदर्शन





रानीगंज-कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में छात्र समाज द्वारा नबान्न चलो अभियान का नारा बुलंद किया गया था. भाजपा द्वारा आरोप लगाया गया था कि उस अभियान में पुलिस द्वारा छात्र समाज के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बल प्रयोग किया गया था. कल पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा बंगाल बंद का ऐलान किया गया था. भाजपा द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा के इस हड़ताल को नाकाम करने के लिए टीएमसी के गुंडो ने पुलिस के सक्रिय सहयोग से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया, रानीगंज में भाजपा कार्यकर्ता द्वित रूप मंडल,अभिक मंडल, रवि केसरी, बादशाह चटर्जी आदि को पिटाई करने के विरोध में तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से रानीगंज थाना तक एक विरोध रैली निकाली गई .इस मौके पर यहां भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव अभिजीत राय, अनिरुद्ध बाजपेई ,आशा शर्मा, सभापति सिंह, बादशाह चटर्जी, शमशेर सिंह ,डॉक्टर बिजन मुखर्जी, रवि केसरी,बादशाह चटर्जी सहित जिले के तमाम बड़े भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके उपरांत रानीगंज थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.इस दौरान रानीगंज थाने की तरफ से बैरिकेड लगाए गए थे लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन बैरिकेडों को हटाने का जोरदार प्रयास किया गया .इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई,ततपश्चात अग्निमत्रा पॉल सह अन्य भाजपा कार्यकर्ता थाने के सामने धरना पर बैठ गए . इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए कोलकाता में छात्र समाज की तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन जिस तरह से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर कोलकाता पुलिस द्वारा छात्र समाज के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बर्बरता पूर्ण तरीके से हमला किया गया. उसके खिलाफ भाजपा द्वारा कल हड़ताल का आह्वान किया गया था, लेकिन उसे दौरान भी देखा गया कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि रानीगंज में भी भाजपा के कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए .उन्होंने कहा कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ विधायक ने आरोप लगाया कि रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ,रानीगंज ब्लॉक टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, बापी चक्रवर्ती जैसे टीएमसी नेताओं ने पुलिस की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया, उनको बुरी तरह से घायल किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ता अभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं .इतना ही नहीं विधायक ने आरोप लगाया के टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की गई. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज रानीगंज थाने का घेराव किया गया है, उन्होंने आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा पुनः थाना के बाहर प्रदर्शन करने का धमकी दिया. श्रीमती पाल ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या की कोशिश और महिलाओं के साथ अभद्र आचरण की शिकायत दर्ज कराई जाएगी . एक तरफ तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस के मौके पर मंच से ममता बनर्जी अभिषेक बैनर्जी ने महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन दूसरी तरफ भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान टीएमसी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ अशालीन आचरण किया गया. उन्होंने रानीगंज थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन को कहा की अगर उनका यही रवैया रहा तो आने वाले समय में भाजपा और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी के जो लोग भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. वह यह न सोचें कि भाजपा कार्यकर्ता पलटवार नहीं कर सकते भाजपा नियम मानकर चलने वाली पार्टी है कानून का सम्मान करती है, लेकिन टीएमसी भाजपा कार्यकर्ताओं की शराफत को उनके कमजोरी ना समझे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली