अलीपुरद्वार (पीबी टीवी)| आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के विरोध में लेखकों ने मुख्यमंत्री को बंगरत्न सम्मान लौटना शुरू कर दिया है.
अलीपुरद्वार निवासी और कई पुस्तकों के लेखक परिमल दे ने भी बंगरत्न सम्मान लौटने का निर्णय लिया है राज्य और उत्तर बंगाल के प्रसिद्ध गांधीवादी साहित्यकार कि इस महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी बार-बार मेरी अंतरात्मा को चुभ रहा है, मेरी अंतरात्मा मुझे कचोट रही है।
इसलिए अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मैं बंग रत्न का सम्मान वापस लौटना चाहता हूं. मुझे 2016 में बंगरत्न सम्मान सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रदान किया गया था। मेरा यह फैसला आरजी कर अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर और स्नातक छात्रा के साथ क्रूर बलात्कार व हत्या और अपराधियों को छिपाने की कोशिश के खिलाफ है।










0 टिप्पणियाँ