जामुड़िया में व्यावसायिक प्रतिष्ठान नदियों को खा रहे हैं- भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी



जामुड़िया: बीते 4 दिन पूर्व हुई बारिश में आसनसोल स्थित नदियों में तीन लोगों की मौत हो गयी,जबकि जामुड़िया में नदी के अस्तित्व को ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान समाप्त करने में तुले हुए हैं. अर्थात कहीं नदियां लोगों को चपेट में ले रही है ,तो जामुड़िया में व्यावसायिक प्रतिष्ठान नदियों को ही खा रहे हैं. यह बातें भाजपा नेता सह आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने बीते दो दिन पूर्व जामुड़िया उद्योगिक आंचल इकडा स्तिथ विभिन्न कारखाना में सिंघारन नदी को बचाने के लिए स्थानीय लोगों के किए जाने वाले आंदोलन के परिपेक्षय में कहा. उन्होंने कहा कि जामुड़िया का लाइफ लाइन कहे जाने वाले सिंघारन नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग तूल पकड़ने लगा है.एक वर्ष पूर्व उनलोगों ने इस मुद्दे को लेकर जोरदार आन्दोलन किया था,दो दिनों पहले स्थानीय इकडा गांव के ग्रामीणों द्वारा इसको लेकर आस पास के फैक्ट्रियों में प्रदर्शन कर नदी को की साफ सफाई सहित अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया गया था. इस लड़ाई में अब जनता भी शामिल हो गई है तथा इकडा गांव के लोगो द्वारा इस नदी को बचाने के लिए फैक्ट्रियों के समक्ष प्रदर्शन किया. कुछ फैक्ट्रियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए इस नदी के गति पथ के साथ छेड़ छाड़ किया जा रहा है तथा नदी का अतिक्रमण करने के साथ ही उसे अपने फैक्ट्री के अंदर लेकर पूरी तरह से दोहन किया जा रहा है. नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला शासक को चिट्ठी लिखने के साथ साथ भाजपा द्वारा जामुड़िया के बीडीओ को भी ज्ञापन सौंपा गया है ,लेकिन प्रशासन शासक दल के इस पर चुप रहा ,जिसका खामियाजा आम जनता को भोगना पड़ा.सिंघारन नदी को बचाने के लिए ग्रामीणों का आंदोलन बिलकुल सही है, जिसका भाजपा पूरी तरह समर्थन करती है.सिंघारन नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए ग्रामीणों द्वारा चलाई जा रही लड़ाई का भाजपा पूरी तरह समर्थन करती है तथा उनका हर तरह से साथ देने के लिए तैयार है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली