पश्चिम बंगाल का बालुरघाट 18 अगस्त को हुआ था आजाद,स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा





बालुरघाट, 18 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस पर डॉक्टरों के तिरंगा मार्च ने बालुरघाट शहर का ध्यान खींचा। रैली में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी . कैमरे पर मदमस्त दिखे शहरवासी. रविवार को डॉ. पयोधि धर की पहल पर यह विशाल मोटर बाइक रैली शहर के रघुनाथपुर से शुरू होकर पूरे बालुरघाट शहर की परिक्रमा की. बालुरघाट में ही स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा ने शहरवासियों को आश्चर्यचकित कर दिया है. इतना ही नहीं, रैली में गाए गए विभिन्न देशभक्ति गीतों से पूरा बालुरघाट शहर सुबह से ही गूंज रहा है। गौरतलब है, भले ही भारत 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र हो गया, बालुरघाट पाकिस्तान के अधीन था। करीब तीन दिन बाद यानी 18 अगस्त को बालुरघाट के इस कस्बे को पाकिस्तान से आजाद कर भारत में शामिल कर लिया गया. तब से 15 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन बालुरघाट के निवासी 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। ऐतिहासिक 18 अगस्त को याद करते हुए डॉक्टर पयोधी धर ने इस दिन तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल रैली का आह्वान किया था. उनके आह्वान पर आज सुबह से ही शहर के बड़ी रघुनाथपुर इलाके में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मोटरसाइकिल के साथ नजर आने लगे. डॉ. पयोधी धर ने जहां भी भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस रैली का उद्घाटन किया। यह विशाल एवं रंगारंग रैली पूरे बालुरघाट शहर की परिक्रमा करते हुए हाई स्कूल मैदान में समाप्त हुई। हालांकि इस रैली को लेकर आम लोगों का उत्साह देखने लायक था. इतना ही नहीं, जब कोलकाता में एक डॉक्टर की मौत पर पूरा देश सदमे में था, तब इस शहर के निवासियों ने एक और डॉक्टर के आह्वान पर आयोजित देशभक्ति रैली पर कब्जा करने में संकोच नहीं किया। तिरंगा रैली के अंत में डॉ पयोधी धर ने कहा कि बालुरघाट का इतिहास काफी महत्वपूर्ण है. हम बालुरघाट के लोगों के रूप में गर्व महसूस करते हैं क्योंकि यह शहर सृजन का शहर है - नाटक का शहर - शांतिपूर्ण प्रगतिशील लोगों का शहर है। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और तेवागा आंदोलन में बालुरघाट की भूमिका निर्विवाद है। उन्होंने यह भी कहा कि बालुरघाट के लोगों की इस सभा ने बता दिया कि हम सभी सौहार्दपूर्ण ढंग से बालुरघाट को आगे ले जाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने 18 अगस्त के बारे में बात करते हुए बालुरघाट को भारत में शामिल किए जाने को भी ठीक होने का एक कारण बताया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली