रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन



रानीगंज- रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स परिसर में दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर बड़ी संख्या में लोगों के आंख ,हार्ट, गुर्दे सहित शरीर के विभिन्न अंग प्रत्यङ्गो की जांच की गई. कुल आठ विभागों के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. इस बारे में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रदीप बाजोरिया ने बताया की रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की तरफ से लगातार इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहते हैं .लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है. इसके जरिए न सिर्फ रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बल्कि आम जनता के शरीर की जांच भी की जाती है. आज भी लोगों के आंखों की जांच की गई. कार्डियक विशेषज्ञों द्वारा लोगों के दिल की जांच की गई .इसके अलावा पलमोनरी विशेषज्ञों द्वारा भी लोगों की जांच की गई. उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी के आंख में मोतियाबिंद पाया जाता है तो उसके भी ऑपरेशन की व्यवस्था करवाई जाएगी .उन्होंने बताया कि मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा यहां पर लोगों के ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर ईसीजी ईको आदि निशुल्क किया जाएगा. शिविर के बारे में मिशन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ पार्थो पाल ने बताया कि आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से लोगों की आंखों सहित शरीर के विभिन्न बीमारियों के लिए जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा यह निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की शिविर में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर जयराम नायक, डाक्टर तपन माटिया ,पलमोनरी विशेषज्ञ डॉक्टर शांतनु दास, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर धुत के अलावा कार्डियक सर्जन आंखों के डॉक्टर भी यहां पर आए हैं जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं .उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी स्वास्थ्य जांच शिविर है जहां पर लोगों की बीमारी होने से पहले चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके. इस मौके पर यहां रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, जनरल सेक्रेटरी अरुमय कुंडू सहित रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तमाम सदस्य उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली