जलपाईगुड़ी:- तीस्ता नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक दोस्त डूब गया. घटना रविवार शाम राजगंज ब्लॉक के गाजलडोबा से सटे निपानिया गांव इलाके में घटी. तीस्ता के पानी में बहे युवक का नाम राज रॉय है. उम्र 18 साल. उनका घर राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के प्रधानपाड़ा इलाके में है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, कल दोपहर तीन दोस्त स्कूटी से गाजलडोबा से सटे निपापनिया गांव इलाके में आये. उस दोपहर तीन दोस्त तीस्ता के पानी में नहाने उतरे। तभी उनमें से राज रे तीस्ता के पानी में डूब गया. बाकी दोनों दोस्तों की चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े. खबर पाकर परिजन और भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर आयी. पुलिस ने रात को ही युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आज सुबह से ही युवक की तलाश कर रही है.









0 टिप्पणियाँ