गंधर्व कला संगम द्वारा रविंद्र नजरुल संध्या का आयोजन







 रानीगंज -गंधर्व कला संगम की ओर से बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रथम कोल कंपनी कर एंड टैगोर के कर्म स्थली नारायण कुड़ी मथुरा चंडी पीठ स्थान के प्रांगण एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन की गई. इस सांस्कृतिक संध्या का नाम रविंद्र नजरुल संगीत संध्या थी.जिसमें कलाकारों ने आदिवासी नृत्य से लेकर भारत के विभिन्न राज्यो के नृत्य की प्रस्तुति ने जम कर वाह-वाह लूटी. कार्यक्रम का उद्देश्य विलुप्त होते पश्चिम बंगाल के लोक संस्कृति एवं आदिवासी जनजाति के संस्कृति की रक्षा करना है. कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक शाश्वती चटर्जी ने कहा कि पिछले 32 वर्षों से उनके संस्था की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इसके मुख्य वजह है कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर तथा कवि काजी नज़रुल इस्लाम का संबंध रानीगंज से रहा है. नारायण कुड़ी का इतिहास में अलग महत्व है. यही से प्रथम कोयला खदान की शुरुआत हुई थी. इस स्थान को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से वह इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही हैं. इस अवसर पर नारायण कुड़ी मथुरा चंडी पीठ स्थान कमेटी के पूर्व सचिव भूतनाथ मंडल ने बताया कि यह ऐतिहासिक स्थान है,जिसकी वजह से यहां पर रेलवे की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. रानीगंज के रेलवे स्टेशन भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने 3 फरवरी 1855 को हावड़ा से रानीगंज के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इस ऐतिहासिक घटना ने रानीगंज रेलवे स्टेशन को भारत के रेलवे मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में चिन्हित किया. रानीगंज स्टेशन का मुख्य प्लेटफार्म स्टेशन का एकमात्र प्लेटफार्म था और इस प्लेटफार्म पर प्लेटफॉर्म शेड इस समय बनाया गया था. यह विशिष्ट तरीके से बनाया गया है,जिसकी खूबी आज भी देखने को बनती है. इस मौके पर सचिव सुशील गणेड़ीवाला ने संयोजक के रूप में अपना प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि गंधर्व कला संगम बीते 32 वर्षों से लगातार सिर्फ रानीगंज कोयला आंचल में ही नहीं बल्कि पूरे बंगाल में जगह-जगह पर यहां की लोक संस्कृति को किस प्रकार बचाए रखा जाए इस पर सतत कार्य करते आई है . पश्चिम बंगाल के विभिन्न अंचलो के लोक नृत्य को बखूबी उतारने का प्रयास संस्था के कलाकार करते हैं. उन्होंने इसके लिए गंधर्व कला संगम के संस्थापक सरस्वती चटर्जी की भूरी-भूरी प्रशंसा किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली