आसनसोल के लोकसभा के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में कुल्टी में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने की सभा




आसनसोल-आसनसोल से लोकसभा के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में कुल्टी के नियामतपुर इलाके में किशोर संघ मैदान में शनिवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक सभा की. इस सभा के दौरान यहां पश्चिम बर्दवान जिले के तमाम बड़े टीएमसी नेता मौजूद थे. इस दौरान ममता बनर्जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा .ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बंगाल को वंचित कर रही है .मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का पैसा रोक दिया गया है .उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खुद मनरेगा के वंचित श्रमिकों का पैसा देना शुरू किया है .ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार कहते हैं कि वह मुफ्त राशन दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पिछले दो सालों में केंद्र सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त राशन देने के लिए उनके हिस्से की राशि नहीं दी जा रही है. पश्चिम बंगाल में लोगों को मुफ्त राशन देने का पूरा खर्च पश्चिम बंगाल सरकार उठा रही है, वहीं महंगाई पर भी ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया .ममता बनर्जी ने कहा कि तेल, आटा, चावल जैसे रोजमर्रा की चीजों के साथ-साथ जरूरी दवाई भी आज महंगी हो गई हैं ,लेकिन केंद्र सरकार को कोई फिक्र नहीं है .मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं ,लेकिन बंगाल में 26000 शिक्षकों और गैर शिक्षकों की नौकरी उन्होंने खा लिया लेकिन वह ऐसा कभी नहीं होने देंगी और जिनकी नौकरियां गई है प्रशासन उनके साथ है . मुख्यमंत्री ने कहा की आज नरेंद्र मोदी सरकार हर मामले में बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. संदेशखाली में कल हथियार बरामद हुए थे लेकिन उस अभियान में सिर्फ केंद्रीय जांच एजेंसियां या केंद्रीय एजेंसियां ही थी स्थानीय पुलिस को उसमें सम्मिलित नहीं किया गया था. इस बात की क्या गारंटी है कि जो हथियार कल वहां से मिले हैं वह इन्हीं एजेंसियों द्वारा वहां ले जाकर नहीं रखे गए थे .उन्होंने कहा कि यहां पर एक छोटी सी भी घटना होती है तो ऐसा दिखाया जाता है कि बंगाल में युद्ध छिड़ गया है.ममता बनर्जी ने साफ कहा कि इस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए बंगाल को नहीं जीता जा सकता और बंगाल की जनता चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा को इसका जवाब देगी वहीं विकास के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर आंकड़े देखे जाएं तो विकास के मुद्दे पर बंगाल के आंकड़े उनके शासनकाल में भारत के आंकड़ों से कहीं बेहतर हैं. उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अपने जीवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठ बोलने वाला और नहीं देखा है और भाजपा जैसे जुमलेबाज पार्टी भी नहीं देखी है .उन्होंने इस जनसभा में आए लोगों से अनुरोध किया कि अगर बंगाल के विकास को इसी तरह से बरकरार रखना है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी को ही वोट देना होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली