रानीगंज-रानीगंज की प्रतिष्ठित संस्था श्री महावीर व्यायाम समिति के कार्यकारिणी का चुनाव 28 मार्च को संपन्न हुआ था. आज 2024 2026 कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया, जिसमें कृष्ण कुमार तोदी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि निकुंज झुनझुनवाला सचिव बनाए गए हैं, वहीं राजीव खेतान प्रथम उपाध्यक्ष और राजीव बाजोरिया को द्वितीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. डिंपल अग्रवाल प्रथम जॉइंट सेक्रेटरी ,संदीप खाटूवाला द्वितीय जॉइंट सेक्रेटरी, राजेश खेतान कोषाध्यक्ष, अभिषेक झुनझुनवाला सह कोषाध्यक्ष कि जिम्मेदारी संभालेंगे .ज्ञात हो कि 28 मार्च को श्री महावीर व्यायाम समिति के कार्यकारिणी समिति लिए चुनाव संपन्न हुआ था ,जिसमें 811 मतदाताओं में 657 ने मतदान किया था. कल 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन हुआ, इस चुनाव में उन्नति संघ के सामने एक और गुट था. उन्नति संघ की तरफ से 15 उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे जबकि विपक्षी खेमें से मात्र दो लोगों को जीत हासिल हुई थी.















0 टिप्पणियाँ