अंडाल--: कनुस्तोरिया एरिया के परासिया एमडीओ प्रोजेक्ट में स्थानीय कुलडांगा के जमीन दाता और युवाओं ने काम की मांग पर ,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह के कार्यालय बहुला में प्रदर्शन किया, विधायक के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों का प्रदर्शन समाप्त हुआ,
प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले जामुडिया ब्लॉक के पूर्व तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कल्याण घोष,जुग्गल यादब और तरुण घोष ने बताया परासिया में एमडीओ प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है,लेकिन एक भी स्थानीय युवाओं या जो जमीन दाता है, उन्हे कोई काम नही दिया गया, दुसरे पंचायत के रहने वाले युवाओं को हीं काम दिया जा रहा है,जबकी जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने एमडीओ प्रोजेक्ट में काम के लिए तीनों ग्रुप के लोगों को मिलाकर एक कमेटी बनाई है, फिर भी कुलडांगा के युवाओं को काम नही दिया जाता, मदनपुर ग्राम पंचायत के धांडाडी गांव के युवाओं को काम पर और कुछ बाहरी को काम पर रखा गया है,इस लिए विधायक हरेराम सिंह के घर पर आकर प्रदर्शन करना पडा, विधायक ने आश्वासन दिया है,
इधर विधायक हरेराम सिंह का कहना है एमडीओ प्रोजेक्ट का काम शुरु हो जाने से इस प्रोजेक्ट मे 15 सौ युवकों को रोजगार मिलेगा, यहां तीन ग्रुप है फिलहाल तीनों को मिलाकर एक कमेटी गठन किया है काम लगाने के लिए यह कमेटी ठीक करेगा फिलहाल पांच छ: को ही काम पर रखा गया तीनों ग्रुप से , यह एमडीओ प्रोजेक्ट 30 सालों तक चलेगा, अगर ऐसा ही बिरोध होता रहा तो इसका भविष्य ठीक नही लगता है बंद भी हो सकता है.









0 टिप्पणियाँ